फुटबॉल के दिग्गज Cristiano Ronaldo आज अपना 40वां जन्मदिन मना रहे हैं. फुटबॉल की दुनिया में अक्सर यह बहस छिड़ी रहती है कि लियोनल मेसी और क्रिस्टियानो रोनाल्डो के बीच कौन बेहतर है. अब इस बहस में खुद रोनाल्डो की भी एंट्री हो गई है. अपने जन्मदिन पर दिए एक इंटरव्यू में रोनाल्डो ने खुद को बाकी सभी फुटबॉलरों से बेहतर बताया है. इसके साथ ही उन्होंने इसका कारण भी बताया है.
रोनाल्डो ने अब तक अपने करियर में 923 गोल किए हैं. जबकि इंटरनेशनल लेवल पर उन्होंने 217 मैच में 135 गोल मारे हैं, जोकि अपने आप में एक विश्व रिकॉर्ड है. बड़े-बड़े लीग में खेल चुके रोनाल्डो अब सऊदी प्रो लीग के अल नासर टीम में खेलते हुए नजर आते हैं.
The Cristiano Ronaldo show. 📺🍿#FIFAWorldCup pic.twitter.com/pni9FhB6Cz
— FIFA World Cup (@FIFAWorldCup) February 5, 2025
‘मैं सर्वश्रेष्ठ फुटबॉलर हूं…’- क्रिस्टियानो रोनाल्डो
अपने 40वें जन्मदिन पर दिग्गज फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने स्पेनिश टेलीविजन चैनल ला सेक्स्टा को दिए इंटरव्यू में कहा कि “ मुझे लगता है कि मैं अब तक का सबसे संपूर्ण फुटबॉल खिलाड़ी हूं. लोग मेसी, माराडोना या पेले को पसंद कर सकते हैं, और मैं इसका सम्मान करता हूं, लेकिन मैं सबसे संपूर्ण हूं. मैं फुटबॉल के इतिहास का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी हूं. मैंने अपने से बेहतर कोई नहीं देखा है, और मैं यह दिल से कह रहा हूं.”
मेसी के साथ अपने रिश्ते पर भी बोले रोनाल्डो
लियोनल मेसी के साथ अपने रिश्ते पर बोलते हुए रोनाल्डो ने कहा कि “ मेसी के साथ मेरा कभी भी खराब रिश्ता नहीं रहा. हमने 15 साल तक पुरस्कार साझा किए हैं, और हम हमेशा अच्छे से साथ रहे हैं. मुझे उनके लिए अंग्रेजी का अनुवाद करना याद है – यह बहुत मजेदार था. उन्होंने अपने क्लब का बचाव किया, और मैंने अपने क्लब का. उन्होंने अपनी राष्ट्रीय टीम के लिए लड़ाई लड़ी, और मैंने अपनी टीम के लिए. यह एक स्वस्थ प्रतिद्वंद्विता थी जिसने हम दोनों को अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया.”
ये भी पढ़ें: फूट-फूट कर रोए Neymar Jr, इमोशनल वीडियो ने सोशल मीडिया पर लगाई आग
रोनाल्डो ने बताया क्यों खुद को मानते हैं सर्वश्रेष्ठ
इंटरव्यू में क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने बताया कि वो क्यों खुद को सर्वश्रेष्ठ फुटबॉलर मानते हैं. इस बारे में बात करते हुए रोनाल्डो ने कहा कि “ एक गोल स्कोरर वह होता है जो गेंद को नेट में डालता है, और मैं यह किसी से भी बेहतर करता हूँ. मैं अपने दिमाग से अच्छा खेलता हूँ, मैं अच्छी फ़्री किक लेता हूँ, मैं अपने बाएँ और दाएँ दोनों पैरों का उपयोग करता हूँ, मैं मजबूत हूँ, मैं अलग-अलग पोजिशन में हावी रहता हूँ, मैं फुटबॉल में सब कुछ करता हूं.”
ये भी पढ़ें: इस क्लब के लिए एक साथ खेलने वाले थे रोनाल्डो और मेसी, फिर क्यों नहीं बनी बात?
💥 @Cristiano responde a LA pregunta de @EduAguirre7
— laSexta (@laSextaTV) February 3, 2025
"Yo creo que soy el mejor de la historia”
💬 "Sinceramente, yo no vi nadie mejor que yo" pic.twitter.com/15O9WHH5ye