Badminton Asia Championships 2025: बैडमिंटन एशिया चैंपियनशिप 2025 में भारत की आखिरी उम्मीद, मिक्स्ड डबल्स जोड़ी ध्रुव कपिला और तनिशा क्रास्टो शुक्रवार को क्वार्टरफाइनल मुकाबले में हार के साथ टूर्नामेंट से बाहर हो गई. भारतीय बैडमिंटन संघ (BAI) की ओर से जारी प्रेस रिलीज के मुताबिक, यह जोड़ी हांगकांग की पांचवीं वरीयता प्राप्त जोड़ी टैंग चुन मैन और टसे यिंग सूत से 22-20, 21-13 से हार गई.
इस हार के साथ भारत की बैडमिंटन एशिया चैंपियनशिप 2025 में चुनौती समाप्त हो गई, हालांकि टूर्नामेंट रविवार तक जारी रहेगा.
सिंधु, किरण और प्रियांशु प्री-क्वार्टरफाइनल में हारे
इससे पहले महिला सिंगल्स में पीवी सिंधु, पुरुष सिंगल्स में किरण जॉर्ज और प्रियांशु राजावत तथा पुरुष डबल्स में हरिहरन अम्साकरुणन और रुबन कुमार रेटिनासबापथी राउंड ऑफ 16 तक पहुंचकर बाहर हो गए थे.
दो पूर्व विश्व चैंपियनों की भिड़ंत में, विश्व रैंकिंग में 17वीं स्थान पर काबिज पीवी सिंधु को जापान की चौथी वरीयता प्राप्त अकाने यामागुची ने 12-21, 21-16, 16-21 से हराया. यह मुकाबला एक घंटे छह मिनट चला. यामागुची के खिलाफ सिंधु की यह 26 मुकाबलों में 12वीं हार और लगातार तीसरी हार रही. हालांकि, सिंधु ने टोक्यो 2020 ओलंपिक के क्वार्टरफाइनल में यामागुची को हराया था.
पुरुष सिंगल्स में निराशाजनक प्रदर्शन
पुरुष सिंगल्स में प्रियांशु राजावत को पांचवीं वरीयता प्राप्त जापान के कोडाई नाराओका के हाथों सीधे गेम्स में 14-21, 17-21 से हार झेलनी पड़ी. वहीं, किरण जॉर्ज ने थाईलैंड के तीसरी वरीयता प्राप्त और मौजूदा विश्व चैंपियन कुनलावुत वितिद्सर्न के खिलाफ अच्छा आगाज़ किया, लेकिन मैच 21-19, 13-21, 16-21 से हार गए. वितिद्सर्न पेरिस 2024 ओलंपिक के रजत पदक विजेता भी हैं.
डबल्स में भी मिली हार
महिला डबल्स में अशिथ सूर्या और अमृथा प्रमुथेश की जोड़ी चीन की शीर्ष वरीयता प्राप्त जोड़ी जियांग झेन बांग और वेई या शिन से 21-11, 21-14 से हार गई. पुरुष डबल्स में हरिहरन अम्साकरुणन और रुबन कुमार रेटिनासबापथी की जोड़ी को मलेशिया की छठी वरीयता प्राप्त जोड़ी आरोन चिया और सो वुई यिक ने 21-15, 21-14 से मात्र आधे घंटे में हरा दिया. पुरुष सिंगल्स में भारत के शीर्ष खिलाड़ी और पेरिस 2024 ओलंपियन लक्ष्य सेन और एचएस प्रणॉय पहले ही दौर में बाहर हो गए, जिससे टूर्नामेंट की शुरुआत से ही भारत को बड़ा झटका लगा.
ये भी पढ़ें:- ISSF World Cup 2025: भारत ने 4 गोल्ड सहित कुल 8 मेडलों के साथ अभियान का किया समापन, पॉइंट्स टेबल में चीन के बाद दूसरा स्थान