French Open 2025: इगा की जीत पर लगी ब्रेक, सबालेंका ने रचा इतिहास, पहली बार फाइनल में पहुंचीं
French Open 2025: फ्रेंच ओपन 2025 के महिला सिंगल्स सेमीफाइनल में वर्ल्ड नंबर-1 आर्यना सबालेंका ने पांचवीं वरीय इगा स्वियातेक को 2-1 से हराकर पहली बार रोलैंड गैरोस के फाइनल में जगह बना ली. इस जीत के साथ इगा की 26 मैचों की जीत का सिलसिला भी टूट गया.

French Open 2025: फ्रेंच ओपन 2025 के महिला सिंगल्स के पहले सेमीफाइनल में टेनिस फैंस को जबरदस्त मुकाबला देखने को मिला, जहां वर्ल्ड नंबर-1 आर्यना सबालेंका और पांचवीं वरीयता प्राप्त इगा स्वियातेक आमने-सामने थीं. मुकाबला तीन सेट तक चला, जिसमें दमदार प्रदर्शन करते हुए सबालेंका ने 2-1 से जीत हासिल कर टूर्नामेंट के फाइनल में प्रवेश कर लिया. यदि सबालेंका फाइनल में भी विजयी रहती हैं, तो यह उनके करियर का पहला फ्रेंच ओपन खिताब होगा.
26 मैचों की अपराजित लय पर लगी ब्रेक
इगा स्वियातेक को हराना सबालेंका के लिए आसान नहीं था, क्योंकि स्वियातेक पिछले तीन बार से फ्रेंच ओपन महिला सिंगल्स की चैंपियन रही हैं और उन्होंने अब तक कुल चार बार यह खिताब जीता है. इसके बावजूद सबालेंका ने शानदार खेल दिखाते हुए पहले सेट को टाईब्रेक में 7-6 (7-1) से अपने नाम किया. दूसरे सेट में स्वियातेक ने वापसी करते हुए 6-4 से जीत दर्ज की, जिससे मैच का रोमांच बढ़ गया.
निर्णायक तीसरे सेट में सबालेंका ने पूरी तरह दबदबा बनाते हुए स्वियातेक को 6-0 से मात दी और फाइनल का टिकट कटा लिया. इस जीत के साथ ही उन्होंने इगा की फ्रेंच ओपन में 26 मुकाबलों से चली आ रही जीत की लय को तोड़ दिया. खास बात यह है कि स्वियातेक को फ्रेंच ओपन में पिछली हार 9 जून 2021 को मिली थी, यानी करीब 1457 दिनों बाद उन्हें यहां हार का सामना करना पड़ा.
ग्रैंड स्लैम फाइनल में लगातार तीसरी बार
आर्यना सबालेंका ने यह भी दिखा दिया कि वह अब टेनिस की सबसे बड़ी ताकतों में से एक हैं. वह लगातार तीसरी बार किसी ग्रैंड स्लैम महिला सिंगल्स फाइनल में पहुंची हैं. ऐसा करने वाली वह सेरेना विलियम्स के बाद पहली खिलाड़ी बनी हैं, जिन्होंने 2016 में यह उपलब्धि हासिल की थी.
इसके अलावा, सबालेंका का यह करियर का छठा महिला एकल ग्रैंड स्लैम फाइनल होगा- जो इस दशक में किसी भी महिला खिलाड़ी द्वारा सर्वाधिक है. उन्होंने इस मामले में इगा स्वियातेक को भी पीछे छोड़ दिया है, जो अब तक पांच ग्रैंड स्लैम फाइनल खेल चुकी हैं.
ये भी पढ़ें:- Pardeep Narwal Retirement: नीलामी में नहीं बिका 3 बार का चैंपियन, दुखी होकर ले लिया संन्यास