---Advertisement---

 
अन्य खेल

20 साल का इंतजार खत्म, भारत को मिली 2030 कॉमनवेल्थ गेम्स का मेजबानी, जानें इस बार किस शहर में होगा आयोजन 

Commonwealth Games 2030: 20 साल के लंबे इंतजार के बाद भारत में एक बार फिर से कॉमनवेल्थ गेम्स का आयोजन होने जा रहा है. ग्लास्गो में हुई असेंबली मीटिंग में इस बात का फैसला किया गया है. इस बार कॉमनवेल्थ में 15 से 17 स्पोर्ट्स को शामिल किया जा सकता है.

Commonwealth Games 2030
Commonwealth Games 2030

Commonwealth Games 2030: भारत के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आ रही है. 20 साल के लंबे इंतजार के बाद भारत को एक बार फिर से कॉमनवेल्थ गेम्स की मेजबानी करने का मौका मिल रहा है. साल 2030 में होने वाले कॉमनवेल्थ गेम्स का आयोजन भारत में होने जा रहा है. भारत का नाम इसके लिए पहले से ही सामने आ रहा था और अब इसके ऊपर आधिकारिक मुहर भी लग चुकी है. साल 2010 में कॉमनवेल्थ गेम्स का आयोजन नई दिल्ली में हुआ था, जिसमें भारतीय खिलाड़ियों ने कमाल का प्रदर्शन किया था. इस बार भारत के किस शहर में इसका आयोजन होगा आइए आपको भी बताते हैं.

अहमदाबाद में आयोजित होंगे कॉमनवेल्थ गेम्स

इस बार नई दिल्ली नहीं बल्कि गुजरात के अहमदाबाद को कॉमनवेल्थ गेम्स की मेजबानी करने का मौका मिल रहा है. स्कॉटलैंड के ग्लासगो में हुई कॉमनवेल्थ स्पोर्ट जनरल असेंबली में अहमदाबाद के नाम पर मंजूरी मिल गई है. अहमदाबाद के अलावा नाइजीरिया का अबुजा शहर भी इसकी रेस में बराबरी से बना हुआ था लेकिन अंत में अहमदाबाद के नाम पर सहमति बन गई. जानकारी के लिए बता दें कॉमनवेल्थ गेम्स में 72 देशों के खिलाड़ी अलग-अलग खेलों में हिस्सा लेते हैं. 

साल 2010 में भारत का शानदार प्रदर्शन

साल 2010 में जब आखिरी बार भारत में कॉमनवेल्थ गेम्स का आयोजन हुआ था तो भारतीय खिलाड़ियों ने कमाल का प्रदर्शन किया था. भारत मेडल टैली में दूसरे नंबर पर रहा था. कॉमनवेल्थ गेम्स में ज्यादातर वो देश हिस्सा लेते हैं जो ब्रिटिश उपनिवेश में रहे हैं. सामने आ रही जानकारी के अनुसार इस बार इसमें 15 से 17 स्पोर्ट्स हिस्सा लेंगे. नई दिल्ली में हुए आयोजन में लगभग 70,000 करोड़ रुपये खर्च हुए थे. इस बार इसमें कितना खर्च आता है और किस स्तर पर भारत इसकी मेजबानी करता है देखना दिलचस्प होगा.

---Advertisement---

ये भी पढ़िए- WTC Final के लिए मुश्किल हुई भारत की राह, पाकिस्तान से भी पीछे हो गई टीम इंडिया

HISTORY

Written By

Nikhil Shukla


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.