Indian Racing Festival: देश में रफ्तार और रोमांच के दीवानों के लिए खुशखबरी है. ‘इंडियन रेसिंग फेस्टिवल – टोटल कंट्रोल का कार्निवाल. 12 अप्रैल से 22 अप्रैल तक उत्तर-पूर्व भारत के पांच प्रमुख शहरों में आयोजित किया जाएगा. इस फेस्टिवल के तहत कोहिमा, आइज़ॉल, शिलॉन्ग, गुवाहाटी और गंगटोक में स्पीड और स्किल का दमदार नज़ारा देखने को मिलेगा.
इस मेगा इवेंट में दर्शकों को ओपन-व्हील प्रोफेशनल रेसिंग की एक झलक देखने को मिलेगी, जिसमें 9 साल के छोटे कार्टिंग सितारों से लेकर अनुभवी रेसिंग चैंपियंस और रैली लीजेंड्स तक का प्रदर्शन शामिल होगा.
लैक्सस और बीएमडब्ल्यू जैसी हाई परफॉर्मेंस कारों में डिफ्टिंग स्टंट, सुपरबाइक्स पर हैरतअंगेज़ करतब और रोटैक्स कार्ट्स पर युवा रेसिंग टैलेंट्स इस फेस्टिवल की शान बनेंगे. ये युवा सितारे भारत के मोटरस्पोर्ट्स के भविष्य की झलक पेश करेंगे.
फेस्टिवल टूर का शेड्यूल
- 12 अप्रैल – कोहिमा (नागालैंड)
- 16 अप्रैल – आइज़ॉल (मिज़ोरम)
- 19 अप्रैल – शिलॉन्ग (मेघालय)
- 20 अप्रैल – गुवाहाटी (असम)
- 22 अप्रैल – गंगटोक (सिक्किम)
JK टायर्स नेशनल रेसिंग चैंपियनशिप (JKNRC) जो अब अपने 28वें वर्ष में पहुंच चुकी है, भारत के रेसिंग टैलेंट्स को एक मजबूत प्लेटफॉर्म दे रही है. भारत के पहले F1 ड्राइवर और पद्मश्री सम्मानित नरैन् कार्तिकेयन और पहले अर्जुन अवार्ड विजेता मोटरस्पोर्ट एथलीट गौरव गिल जैसे दिग्गज इसी प्लेटफॉर्म से निकले हैं.
ये भी पढ़ें:- ISSF World Cup 2025: भारत ने 4 गोल्ड सहित कुल 8 मेडलों के साथ अभियान का किया समापन, पॉइंट्स टेबल में चीन के बाद दूसरा स्थान