---Advertisement---

 
अन्य खेल

जिस पिल्ले को बचाया, उसी के काटने से हुई कबड्डी खिलाड़ी की मौत, इस बड़ी गलती ने ले ली जान

Kabaddi Player: खेल जगत से एक दर्दनाक खबर सामने आई है. बुलंदशहर के एक कबड्डी खिलाड़ी बृजेश सोलंकी ने करीब तीन महीने पहले एक पिल्ले ने काट लिया था, जिसके कारण वे रैबीज का शिकार हो गए और उनकी दर्दनाक मौत हो गई है.

Brijesh Solanki
Brijesh Solanki

Kabaddi Player Brijesh Solanki Dies of Rabies: एक युवा कबड्डी खिलाड़ी जो स्टेट चैंपियशनशिप में गोल्ड मेडल जीता चुका था. उसका सपना था कि वो प्रो कबड्डी लीग में खेले और एक दिन नेशनल टीम का प्रतिनिधित्व करे, लेकिन एक छोटी सी गलती के कारण उसकी दर्दनाक मौत हो जाती है. ये दिल दहला देने वाली कहानी है उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर रहने वाले एक राज्यस्तरीय कबड्डी खिलाड़ी बृजेश सोलंकी की, जिनकी रेबीज से मौत हो गई.

बृजेश ने जिस पिल्ले की जान बचाई थी, उसी के काटने से उनकी जान चली गई. अगर आप भी सड़क चलते किसी कुत्ते को पुचकारते हैं या अपने घर में कुत्ता पाल रखा है तो बृजेश की मौत आपको लिए एक मैसेज है. 22 साल के बृजेश ने करीब तीन महीने पहले एक पिल्ले को नाले से बाहर निकाला था, तभी उस पिल्ले ने बृजेश के हाथ पर काट लिया था. लेकिन बृजेश ने उस चोट को मामूली समझने की भूल कर दी और अपनी जान गंवा बैठे.

---Advertisement---

बृजेश ने की थी ये बड़ी गलती

दरअसल, यूपी के युवा कबड्डी खिलाड़ी बृजेश सोलंकी ने मार्च 2025 में अपने गांव की नाली से एक पिल्ले को बाहर निकाल उसकी जान बचाई थी, लेकिन इस दौरान उस पिल्ले ने बृजेश के हाथ की अंगुली में दांत लगा दिया. बृजेश ने इसे एक मामूली चोट समझा और रैबीज का इंजेक्शन नहीं लगवाया. इसके बाद वे अपने सामान्य दिनचर्या और कबड्डी की प्रैक्टिस में बिजी हो गए.

बीते 26 जून को प्रैक्टिस के दौरान उनका हाथ सुन्न हो गया, जिसके दो दिन बाद उन्हें पानी से डर लगने लगने लगा था. यानी उन्हें हाइड्रोफोबिया हो गया, जो रैबीज का प्रमुख लक्षण है. इसके बाद उन्हें अलीगढ़, मथुरा और दिल्ली के सरकारी अस्पताल में ले जाया गया, लेकिन किसी ने भी भर्ती नहीं किया. अंतत: नोएडा के एक प्राइवेट अस्पताल में बताया गया कि वे रैबीज का शिकार हो गए हैं. इसके कुछ दिनों बाद इलाज के दौरान उनकी दर्दनाक मौत हो गई.

---Advertisement---

वीडियो भी हो रहा वायरल

बृजेश सोलंकी का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह दर्द से तड़पते और चीखते दिखाई दे रहे हैं. ये वीडियो उनकी मौत से कुछ दिन पहले बनाया गया था. ये बृजेश की मौत से पहले का आखिरी वीडियो है. इस वीडियो को देख कर किसी की भी आखें नम हो जाएगी.

बृजेश की मौत के बाद पूरे गांव में हड़कंप मच गया है. स्वास्थ्य विभाग ने बृजेश के परिवार समेत 29 निवासियों को एंटी रेबीज टीके लगाए हैं. इसके अलावा स्वास्थ्य अधिकारियों ने सभी से अपील भी की है कि जो भी बृजेश के संपर्क में रहा है, वो जल्द से जल्द रैबीज का इंजेक्शन ले लें.

ये भी पढ़ें- पहले मैच देखा, फिर 24 घंटे के भीतर ठोक दिया शतक, वैभव की सेंचुरी में शुभमन गिल का है अहम रोल

HISTORY

Written By

Sanjeet Kumar


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.