IND vs NZ: भारतीय टीम अब आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में पहुंच चुकी है. जहां पर टीम का सामना न्यूजीलैंड से होने वाला है. दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में यह मुकाबला 9 मार्च को खेला जाएगा. फाइनल मुकाबले से पहले कप्तान रोहित शर्मा और हेड कोच गौतम गंभीर विनिंग टीम के साथ छेड़छाड़ कर सकते हैं.
भारतीय टीम फाइनल मुकाबले की प्लेइंग 11 में 2 बड़े बदलाव कर सकती है. चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में अब तक टीम इंडिया ने 4 मुकाबले खेले हैं और सभी में आसानी से जीत दर्ज की है. लीग स्टेज में न्यूजीलैंड को भी रोहित सेना ने हराया था। जिसके कारण अब भारतीय टीम मैनेजमेंट को मनोबल बढ़ा हुआ है.
Can India close out an unbeaten #ChampionsTrophy campaign?
— ICC (@ICC) March 7, 2025
Their run to the Final 🏏https://t.co/M0gO8xFgCS
टीम इंडिया में हो सकते हैं 2 बड़े बदलाव
कप्तान रोहित शर्मा फाइनल मुकाबले से पहले 2 बड़े बदलाव के बारे में सोच सकते हैं. न्यूजीलैंड की टीम में कई बांए हाथ के बल्लेबाज हैं, ऐसे में टीम एक ऑफ स्पिनर को प्लेइंग 11 में मौका दे सकती है. इस स्थिति में रवींद्र जडेजा की जगह वाशिंगटन सुंदर को प्लेइंग 11 में मौका मिल सकता है. तेज गेंदबाजी में मोहम्मद शमी पर बहुत ज्यादा दबाव पड़ रहा है, जिसके कारण कुलदीप यादव की जगह प्लेइंग 11 में अर्शदीप सिंह की भी एंट्री कराई जा सकती है.
ये भी पढ़ें: अप्रैल-मई में इन 2 टीमों के साथ ट्राई सीरीज खेलेगी टीम इंडिया, ICC ने जारी कर दिया शेड्यूल
यहां पर देखें टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग 11
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा/ वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव/अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, मोहम्मद शमी.
ये भी पढ़ें: Virender Sehwag Brother Vinod: वीरेंद्र सहवाग के भाई को पुलिस ने किया गिरफ्तार, जानें पूरा मामला