India vs Australia 2nd ODI: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के दूसरे मुकाबले में टीम इंडिया को 2 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. एडिलेड में खेले गए इस मुकाबले में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 9 विकेट पर 264 रन बनाए थे. जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 46.2 ओवर में ही 8 विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया. इस जीत के साथ कंगारू टीम ने सीरीज पर 2-0 से कब्जा जमा लिया. शुभमन गिल की कप्तानी में टीम इंडिया को लगातार दो मैचों में हार मिली है.
वहीं, दूसरे वनडे में कप्तान गिल के 3 फैसलों पर सवाल उठ रहे हैं, जिसकी वजह से भारत को हार झेलनी पड़ी.
गिल ने फील्डिंग के दौरान सिंगल को आसानी से जाने दिया, जिसपर पूर्व भारतीय कप्तान रोहित शर्मा भी काफी गुस्से में नजर आए. इसके अलावा, गिल ने सही समय पर गेंदबाजी में बदलाव भी नहीं की. उन्होंने विकेट लेने के बाद भी वाशिंगटन सुंदर और अक्षर पटेल पर भरोसा नहीं जताया. गिल ने गेंदबाजी के दौरान सबसे ज्यादा हर्षित राणा को गेंद थमाई, जो मैच में भारत के लिए सबसे महंगे साबित हुए. उन्होंने 8 ओवर गेंदबाजी की और 59 रन लुटाए. मैच के दौरान हर्षित को क्रैंप की समस्या हुई थी, लेकिन कप्तान गिल ने फिर भी उन्हीं से गेंदबाजी कराई, जिसका ऑस्ट्रेलिया ने भरपूर फायदा उठाया. अधिक जानकारी के लिए वीडियो देखें.