IPL 2025: पंजाब किंग्स के खिलाफ अभिषेक शर्मा ने शानदार शतक जड़कर अपनी टीम को मैच जीता दिया. सनराइजर्स हैदराबाद के इस युवा सलामी बल्लेबाज ने छक्के-चौके की बारिश करके सभी का दिल जीत लिया है. इस मुकाबले में शतक जड़ने के बाद अभिषेक शर्मा ने 2 सेलिब्रेशन किया. जोकि सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. पर्ची सेलिब्रेशन के बारे में लगातार चर्चा हो रही है, लेकिन L सेलिब्रेशन को लेकर भी सवाल फैंस पूछ रहे हैं. जिसका जवाब वीडियो में है.
Abhishek be like: Gimme all of ’em. 😌
Abhishek Sharma | #PlayWithFire | #SRHvPBKS | #TATAIPL2025 pic.twitter.com/1YJVsByZjA---Advertisement---— SunRisers Hyderabad (@SunRisers) April 13, 2025
क्या है अभिषेक शर्मा का L सेलिब्रेशन?
राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में अभिषेक शर्मा ने शतक जड़ने के बाद जो L सेलिब्रेशन किया उसे वो पिछले साल से करते हुए नजर आ रहे हैं. पिछले साल इसके बारे में बात करते हुए अभिषेक ने बताया था की L का मतलब LOVE है. वो दुनिया भर में प्यार बांटना चाहते हैं. जिसके कारण ही अच्छी पारी खेलने के बाद वो इस तरह से सेलिब्रेट करते हैं. आईपीएल 2025 में अभिषेक ने सिर्फ 1 ही मैच में बड़ी पारी खेली है. ऐसे में वो अब अपनी फॉर्म को बरकरार रखने का पूरा प्रयास करेंगे. ज्यादा जानकारी के लिए पूरा वीडियो देखें…
ये भी पढ़ें: RR vs RCB: Virat Kohli ने रच दिया इतिहास, ऐसा करने वाले बन पहले एशियाई खिलाड़ी