IPL 2025: इंग्लैंड के उभरते हुए बल्लेबाज हैरी ब्रुक ने आईपीएल 2025 से अपना नाम वापस ले लिया. ब्रुक को आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने खरीदा था. आईपीएल के नए नियमों के अनुसार अब हैरी ब्रुक पर अगले 2 सीजन के लिए बैन भी लग सकता है. इंग्लिश बल्लेबाज हैरी ब्रुक की गलती का फायदा अब भारतीय खिलाड़ी सरफराज खान को हो सकता है. नए सीजन से पहले सरफराज की लॉटरी लग सकती है.
सरफराज खान को हो सकता है बड़ा फायदा
हैरी ब्रुक के आईपीएल 2025 से बाहर होने के बाद अब दिल्ली कैपिटल्स की टीम मध्यक्रम में एक बल्लेबाज की तलाश कर रही है, जोकि स्पिनरों के खिलाफ बड़े शॉट खेल सके. घरेलू क्रिकेट में मुंबई के लिए खेलने वाले सरफराज खान को दिल्ली की टीम अपने साथ जोड़ सकती है. सरफराज खान का आईपीएल 2025 में बेस प्राइज 75 लाख का था. जिसके बाद भी किसी टीम ने उन्हें अपने साथ नहीं जोड़ा था. सरफराज खान बीच के ओवरों में आसानी से बड़े शॉट खेलते हुए नजर आ सकते हैं. अब तक सरफराज खान ने 40 मैच खेले हैं. सरफराज खान इससे पहले भी दिल्ली की टीम का हिस्सा रह चुके हैं.
ये भी पढ़ें: भारतीय डाक घर में हुई चैंपियंस ट्रॉफी की एंट्री, लिया गया बड़ा फैसला