IPL 2026 Auction: आईपीएल 2026 के ऑक्शन में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) बड़ा धमाका करने की तैयारी में है. तीन बार IPL ट्रॉफी जीत चुकी केकेआर टीम का प्रदर्शन 2025 सीजन में निराशाजनक रहा. ऐसे में KKR की नजर अब कुछ ऐसे खिलाड़ियों पर होगी, जिनकी मदद से वो एक बार फिर मजबूती के साथ वापसी कर सकें. आइए जानते हैं KKR किन 5 बड़े खिलाड़ियों पर अपना पैसा खर्च कर सकती है. लिस्ट में सबसे ऊपर नाम श्रीलंका के युवा ‘डेथ ओवर’ स्पेशलिस्ट मथीशा पथिराना का है. अगर KKR उन्हें टीम में ले लेती है, तो पथिराना–हर्षित राणा की जोड़ी किसी भी बैटिंग यूनिट को तहस-नहस कर सकती है. वहीं, KKR की नजरें लेग स्पिनर रवि बिश्नोई पर भी टिकी हुई है. फ्रेंचाइजी ने मयंक मार्कंडे को रिलीज कर दिया है, इसलिए टीम को एक भरोसेमंद लेग-स्पिनर की जरूरत है. रवि बिश्नोई बीच के ओवरों में विकेट निकालने का हुनर रखते हैं.
इनके अलावा, केकेआर फ्रेंचाइजी न्यूजीलैंड के स्टार ऑलराउंड रचिन रवींद्र को भी अपनी टीम में शामिल करने के लिए पूरा जोर लगाएगी. रचिन एक विस्फोटक बल्लेबाज हैं और साथ ही अच्छी ऑफ-स्पिन भी कर लेते हैं. वहीं, टॉप ऑर्डर को स्टाइल और स्टेबिलिटी देकर तगड़ा बनाने के लिए टिम सीफर्ट पर KKR की नजर है. सीफर्ट तेज रन बनाने के साथ-साथ अच्छी विकेटकीपिंग की क्षमता रखते हैं. वहीं, स्पेंसर जॉनसन को रिलीज करने के बाद KKR बाएं हाथ के अनुभवी तेज गेंदबाज की तलाश में है. ऐसे में रीस टॉप्ली इस रोल के लिए एकदम फिट हैं, जो स्विंग, अनुभव और नई गेंद से विकेट लेने का दम रखते हैं. अधिक जानकारी के लिए वीडियो देखें.