---Advertisement---

WWE

3 मौके जब Roman Reigns ने WWE में खतरनाक वापसी कर अपने दुश्मनों को पीट-पीटकर ‘अधमरा’ किया

WWE में रोमन रेंस की वापसी हमेशा ही सभी के लिए खास रही है. जब भी वह रिंग में आते हैं तो स्टार्स की मुश्किलें बढ़ जाती हैं. ऐसे ही कुछ खास पलों पर एक नज़र डालते हैं.

WWE (17)

Roman Reigns Returns: WWE में रोमन रेंस अब किसी परिचय का मोहताज नहीं हैं. साल 2020 के बाद तो उनकी किस्मत ही पलट गई. हील कैरेक्टर में उन्होंने दुनियाभर में अपना सिक्का जमाया. ब्रॉक लैसनर, द अंडरटेकर, जॉन सीना और गोल्डबर्ग जैसे दिग्गजों को वह रिंग में मात दे चुके हैं. रेंस को अब टॉप रेसलर्स की लिस्ट में गिना जाता है. 1316 दिन तक वह चैंपियन रहे थे. कोडी रोड्स ने बड़ी मुश्किल से उनके टाइटल रन का अंत किया था. रेंस पिछले कुछ सालों में दर्शकों को खूब सरप्राइज भी दे चुके हैं, जो फैंस के जेहन में हमेशा के लिए बस गए. यहां पर हम आपको उन तीन मौकों के बारे में बताएंगे जब ओटीसी ने WWE में खतरनाक एंट्री कर अपने दुश्मनों को पीट-पीटकर ‘अधमरा’ किया.

WWE SummerSlam 2020 में रोमन रेंस ने लिया था हील टर्न

2020 की शुरुआत में कोविड के कारण रोमन रेंस को एक्शन से बाहर होना पड़ा था. उनकी वजह से WWE को अपनी योजनाएं बदलनी पड़ी थीं. SummerSlam 2020 में द फींड ब्रे वायट ने ब्रॉन स्ट्रोमैन को हराकर यूनिवर्सल चैंपियनशिप जीती. वायट ज्यादा देर तक जीत का जश्न नहीं मना पाए क्योंकि अचानक रोमन रेंस ने वापसी करते हुए उन्हें स्पीयर लगा दिया. रेंस ने हील टर्न लेकर रेसलिंग वर्ल्ड को हिला दिया था. रेंस ने स्ट्रोमैन को भी जमकर पीटा और उनकी बुरी हालत कर दी. वायट तो रिंग में अधमरी अवस्था में पड़ गए थे. वहीं रिंगसाइड में ब्रॉन की स्थिति भी अच्छी नहीं थी. खास बात यह है कि इसके एक हफ्ते बाद ही रोमन ने वायट और स्ट्रोमैन को हराकर चैंपियनशिप जीत ली थी.

---Advertisement---

WWE SummerSlam 2024 में रोमन रेंस ने मचाई थी तबाही

पिछले साल WrestleMania XL में रोमन रेंस ने अपनी अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप कोडी रोड्स के खिलाफ डिफेंड की थी. रेंस को हार का सामना करना पड़ा था. टाइटल हारने के बाद रोमन ब्रेक पर चले गए थे. इसके बाद ब्लडलाइन को आगे बढ़ाने का जिम्मा सोलो सिकोआ ने लिया. SummerSlam 2024 में कोडी ने अपने टाइटल को सिकोआ के खिलाफ डिफेंड किया था. मैच में अचानक रोमन ने एंट्री की और उसके बाद सभी ने अपना सिर पकड़ लिया. रेंस ने सिकोआ के ऊपर इतना खतरनाक अटैक किया कि वह मुकाबला हार गए. रोमन की इस वापसी को आज भी प्रशंसक याद करते हैं. सोशल मीडिया पर उनकी वापसी की वीडियो को 100 मिलियन से ज्यादा व्यूज प्राप्त हुए थे.

WWE Raw में रोमन रेंस अपने दुश्मनों पर टूट पड़े

Royal Rumble 2025 के बाद रोमन रेंस WWE से गायब हो गए थे. वहां पर उन्हें सीएम पंक ने एलिमिनेट किया था. बाद में सैथ रॉलिंस ने रेंस के ऊपर भयंकर अटैक कर उनकी हालत खस्ता कर दी. 10 मार्च, 2025 को हुए Raw में रॉलिंस और पंक के बीच स्टील केज मैच हुआ. इस मुकाबले में रोमन ने अचानक एंट्री कर दुश्मनों के होश उड़ा दिए. उन्होंने सैथ को सुपरमेन पंच और स्पीयर लगाया. साथ ही साथ रेंस ने रॉलिंस का ही फिनिशिर उनके ऊपर लगा दिया. रोमन इतने में ही नहीं रूके. उन्होंने रिंग के अंदर पंक को भी स्पीयर देकर जमीन पर गिरा दिया. रोमन की यह भी बवाल एंट्री रही. शायद ही फैंस इसे कभी भूल पाएंगे.

---Advertisement---

ये भी पढ़ें:- 3 सुपरस्टार्स जो Triple H की खराब बुकिंग से परेशान होकर खुद ही WWE को अलविदा कह सकते हैं

HISTORY

Written By

Vikash Jha


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

Live News

---Advertisement---


N24 Shorts Logo

SHORTS

IPL
क्रिकेट

IPL 2025: ओपनिंग सेरेमनी में बॉलीवुड के बड़े स्टार मचाएंगे धमाल

IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का आगाज 22 मार्च से होगा. मैच से पहले शानदार ओपनिंग सेरेमनी का आयोजन होगा.

View All Shorts