WWE के 3 खतरनाक स्टार्स जिनके साथ SummerSlam 2025 में Randy Orton की टक्कर हो सकती है
SummerSlam 2025 के आयोजन में कुछ ही हफ्ते बचे हुए हैं. बड़े मुकाबले वहां पर होंगे. आपको बताते हैं कि रैंडी ऑर्टन का मैच किसके साथ हो सकता है.

WWE: WWE में SummerSlam 2025 की तैयारियां शुरू हो चुकी है. कुछ मुकाबले तय भी कर दिए गए हैं. ट्रिपल एच ने बता दिया है कि समर की सबसे बड़ी पार्टी में फैंस को सरप्राइज मिलेंगे. हमेशा की तरह टॉप स्टार्स के एक्शन पर सभी की नजरें रहेंगी. दिग्गज रैंडी ऑर्टन के मैच के बारे में भी सभी जानना चाहते हैं. ड्रू मैकइंटायर के साथ उनकी दुश्मनी शुरू हो चुकी है. SummerSlam 2025 में ऑर्टन का बड़ा रोल रहना लगभग पक्का है. यहां हम आपको तीन स्टार्स के बारे में बताएंगे जिनके साथ ऑर्टन का SummerSlam 2025 में तगड़ा मैच हो सकता है.
निक एल्डिस
पिछले कुछ सालों में SmackDown के जनरल मैनेजर निक एल्डिस के साथ रैंडी ऑर्टन का रिश्ता कुछ खास नहीं रहा है. एल्डिस को गुस्से में आकर ऑर्टन कई बार आरकेओ भी लगा चुके हैं. कुछ महीने पहले इन दोनों के बीच मैच की अफवाहें भी सामने आई थीं. कहा जा रहा था कि एल्डिस इन-रिंग एक्शन में वापसी के लिए तैयार हैं. ऑर्टन और एल्डिस का मैच फैंस भी देखना चाहते हैं. SummerSlam 2025 में ऑर्टन और एल्डिस के बीच टक्कर देखने को मिल सकती है. WWE द्वारा इस बार बड़े मौके पर ट्रिगर दबाया जा सकता है.
ड्रू मैकइंटायर
आगामी 12 जुलाई को Saturday Night’s Main Event में ड्रू मैकइंटायर और रैंडी ऑर्टन के बीच मैच होने वाला है. SmackDown के एपिसोड में इसका ऑफिशियल ऐलान किया गया. वैसे पहले सोचा जा रहा था कि इनका मैच किसी बड़े इवेंट में कराया जाएगा लेकिन कंपनी ने इसे पहले ही कराने की सोच ली. Saturday Night’s Main Event में दोनों का मैच विवादास्पद तरीके से भी खत्म हो सकता है, जिसके बाद जाहिर तौर पर राइवलरी आगे बढ़ेगी. कंपनी द्वारा फिर SummerSlam 2025 में ऑर्टन और मैकइंटायर का मैच बुक किया जा सकता है. वहां पर WWE द्वारा कोई बड़ी शर्त भी जोड़ी जा सकती है.
एलिस्टर ब्लैक
WrestleMania 41 के बाद WWE में एलिस्टर ब्लैक ने कदम रखा. तब से वह ज्यादा कुछ खास नहीं कर पाए हैं. कार्मेलो हेज और द मिज के साथ वह कुछ हफ्ते उलझे. अभी तक बड़ी सफलता वह हासिल नहीं कर पाए हैं. ब्लैक को एक तगड़ा पुश चाहिए जो उन्हें रैंडी ऑर्टन के साथ मैच से मिल सकता है. मौजूदा समय में वह किसी स्टोरीलाइन का हिस्सा नहीं हैं. कंपनी द्वारा SummerSlam 2025 में उनका मैच दिग्गज ऑर्टन के साथ तय किया जा सकता है.
ये भी पढ़ें:-3 स्टार्स जिन्हें Triple H की खराब बुकिंग के चलते WWE छोड़कर अन्य कंपनी में फ्यूचर बनाना चाहिए