3 सुपरस्टार्स जो WWE Saturday Night’s Main Event के बाद Cody Rhodes के अगले विरोधी बन सकते हैं
WWE Saturday Night's Main Event में कोडी रोड्स ने ड्रू मैकइंटायर को एक शानदार मुकाबले में हराकर अनडिस्प्यूटेड चैंपियनशिप रिटेन की. अब सवाल है कि रोड्स का अगला विरोधी कौन होगा. अलग-अलग नाम सामने आ रहा है. आइए हम आपको कुछ स्टार्स के बारे में बताते हैं जो रोड्स को चुनौती दे सकते हैं.
Cody Rhodes: हाल ही में हुए WWE Saturday Night’s Main Event में कोडी रोड्स ने ड्रू मैकइंटायर के खिलाफ अपना टाइटल डिफेंड किया. दोनों के बीच तगड़ा मैच देखने को मिला. अंत में कोडी ने मैकइंटायर को हराकर टाइटल रिटेन किया. ड्रू को इस बार भी नाकामी मिली. खैर अब सवाल है कि रोड्स के अगला विरोधी कौन होगा और इसके साथ उनका मुकाबला होगा. यहां हम आपको तीन सुपरस्टार्स के बारे में बताएंगे जो कोडी को टक्कर दे सकते हैं.
सैमी ज़ेन
सैमी ज़ेन का हाल ही में दमदार यूएस चैंपियनशिप रन रहा. सैमी कई सालों से अपनी पहली वर्ल्ड चैंपियनशिप जीत का इंतजार कर रहे हैं. वैसे देखा जाए तो अब सैमी को ट्रिपल एच ने बड़ा पुश देना चाहिए. उन्हें वर्ल्ड टाइटल के लिए शॉट जरूर मिलना चाहिए. वह इस चीज के पूरे हकदार हैं. सैमी की नजरें भी इस पर हैं. पिछले हफ्ते SmackDown के एपिसोड में बैकस्टेज कोडी और सैमी की बात हुई. वहां पर सैमी अनडिस्प्यूटेड चैंपियनशिप के ऊपर नजरें गड़ाते हुए दिखे थे.
Cody Rhodes and Sami Zayn backstage #SmackDown pic.twitter.com/oMTeYDbdK9
— Anything WWE (@AnythingWWE) November 1, 2025
ये भी पढ़ें:-WWE Saturday Night’s Main Event में वर्ल्ड चैंपियन बनने के बाद 3 स्टार्स जिनके साथ CM Punk का अगला मैच हो सकता है
रैंडी ऑर्टन
पिछले एक साल से लगभग सभी फैन एक ही सवाल पूछ रहे हैं कि रैंडी ऑर्टन कब हील टर्न लेकर कोडी रोड्स से टकराएंगे. ऑर्टन कई बार हील टर्न टीज कर अनडिस्प्यूटेड चैंपियनशिप को घूर चुके हैं. अब ट्रिपल एच को इसके बारे में सोचना चाहिए. यह एकदम सही वक्त है जब ऑर्टन और कोडी की राइवलरी शुरू हो. वैसे भी कोडी का टाइटल रन अभी तक कुछ खास नहीं रहा है. उन्हें कोई दमदार विरोधी चाहिए. ऑर्टन से अच्छा उन्हें कोई नहीं मिल सकता है.
जेकब फाटू
कुछ हफ्ते पहले जेकब फाटू के ऊपर बैकस्टेज किसी ने हमला कर दिया था. वह अनडिस्प्यूटेड चैंपियनशिप के लिए होने वाले नंबर वन कंटेंडर्स मैच का हिस्सा नहीं बन पाए थे. फाटू बैकस्टेज कोडी को कह चुके हैं कि वह भी टाइटल के लिए कतार में खड़े हैं. कहा गया है कि फाटू किसी इंजरी के कारण टीवी से बाहर हुए हैं. हालांकि, कंपनी में कब क्या हो जाए किसी को पता नहीं. हो सकता है कि फाटू ब्लू ब्रांड में वापसी कर कोडी को चुनौती पेश कर दें.
ये भी पढ़ें:-WWE में 40 साल के रेसलर की फूटी किस्मत, लगातार 5वें वर्ल्ड टाइटल मैच में करारी हार से बनाया शर्मनाक रिकॉर्ड