WWE WrestleMania 41: WWE रेसलमेनिया 41 की तैयारी शुरू हो गई है. Royal Rumble 2025 का हाल में ही आयोजन हुआ था. इस प्रीमियम लाइव इवेंट में उसो (Jey Uso) ने मेंस रॉयल रंबल मैच जीतकर मेनिया में चैंपियनशिप मैच का टिकट हासिल कर लिया है. वहीं, इस मैच में जॉन सीना दूसरे स्थान पर रहे थे. ऐसे में सभी की निगाह अब जॉन सीना पर टिकी हुई है, वो किस स्टार के खिलाफ मैच में नजर आएंगे. आइये जानते हैं कि किन 3 स्टार के खिलाफ उनका मुकाबला हो सकता है.
🚨| BREAKING: Speed met JOHN CENA backstage at WWE, where Cena thanked him for showing up and putting on a show 🔥 pic.twitter.com/th7xf2R3h9
---Advertisement---— Speedy HQ (@IShowSpeedHQ) February 7, 2025
कोडी रोड्स
कोडी रोड्स इस समय कंपनी के सबसे बड़े बेबीफेस हैं. रोमन रेंस के हील टर्न के बाद ही कोडी ने अपनी पोजीशन कंपनी में बेहतर की है. दूसरी तरफ जॉन सीना एक दशक तक कंपनी के फेस रहे हैं. ऐसे में अब जॉन सीना अपनी विरासत को कोडी को सौप दे सकते हैं. कुछ ऐसा ही हल्क होगन ने द रॉक के लिए किया था और जॉन सीना के लिए भी द रॉक ने किया था. सीना को हराकर कोडी कंपनी के फेस बन सकते हैं.
It's wild that Cody Rhodes returned to WWE after this segment and ended up becoming WWE Champion 😭
NEVER SAY NEVER IN WRESTLING pic.twitter.com/FsQZtm7KmG---Advertisement---— A L L D A Y 🚀 (@AllDAYZ77) February 8, 2025
लोगन पॉल
लोगन पॉल ने बेहद कम समय में WWE ने अपनी पहचान बनाई है. उनकी प्रोमो स्किल्स और इन रिंग वर्क से सभी प्रभावित हैं. हालांकि अभी तक WWE ने उन्हें मेन इवेंट स्टार के रूप में पुश नहीं दिया है. लोगन पॉल एक हील के रूप में शानदार काम कर रहे हैं. उनके और सीना के बीच एक यादगार प्रोमो बैटल भी हो सकती है, जो इस फ्यूड को और ज्यादा दिलचस्प भी बना सकती है. ऐसे में WWE उन्हें भी सीना के खिलाफ बुक कर सकता है.
ये भी पढ़ें: WWE Royal Rumble: बैकस्टेज जॉन सीना की IShowSpeed से खास मुलाकात, दिया दिल छू लेने वाला संदेश
गुंथर
गुंथर ने अपने हील वर्क से सभी को प्रभावित किया है. उनका इन रिंग वर्क तो बेहद शानदार है. हाल में ही उन्होंने अपनी प्रोमो स्किल्स और ज्यादा बेहतर किया है. वो इस समय कंपनी के सबसे बड़े हील हैं. वहीं, अगर वो WrestleMania में जॉन सीना को हरा देते हैं तो उनकी पोजीशन और ज्यादा मजबूत हो जाएगी. सीना और उनके बीच एक शानदार मुकाबला भी हो सकता है. ऐसे में वो भी सीना के खिलाफ नजर आ सकते हैं.
ये भी पढ़ें: WWE ने भारतीय फैंस को दी गुड न्यूज, किया ये बड़ा ऐलान