---Advertisement---

WWE

WWE के 3 दिग्गज जो WrestleMania 41 में वापसी कर अफरातफरी मचा सकते हैं

WrestleMania 41 में कुछ बड़े रेसलर्स आकर जलवा दिखा सकते हैं. इनके आने से सभी खुश हो जाएंगे.

WWE

WWE: WrestleMania 41 के लिए 12 से ज्यादा मुकाबले तय किए जा चुके हैं. अब इसके आयोजन में बस एक ही सप्ताह बचा है. 19 और 20 अप्रैल को WWE द्वारा पूरी दुनिया का मनोरंजन किया जाएगा. कंपनी द्वारा बड़े तोहफे भी दिए जाएंगे और ट्रिपल एच यह बात कह चुके हैं. जॉन सीना का मैच अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप के लिए कोडी रोड्स के साथ होगा. वहीं रोमन रेंस का मैच सैथ रॉलिंस और सीएम पंक के साथ बुक किया गया है. शो में घमासान होना लगभग तय है. वापस आने वाले रेसलर्स के ऊपर भी सभी की नज़रें रहेंगी. यहां हम आपको WWE के 3 दिग्गजों के बारे में बताएंगे जो WrestleMania 41 में वापसी कर अफरातफरी मचा सकते हैं.

WWE WrestleMania 41 में द रॉक आ सकते हैं

Elimination Chamber 2025 में हंगामा करने के बाद से द रॉक का अता-पता नहीं है. जॉन सीना ने वहां पर कोडी रोड्स के ऊपर हमला कर विलेन रूप धारण किया था. यह सब काम उन्होंने रॉक की देखरेख में किया. रॉक के वापस ना आने से फैंस काफी निराश दिख रहे हैं. WrestleMania 41 में वह आकर दर्शकों को तोहफा दे सकते हैं. सीना 17वीं बार वर्ल्ड टाइटल जीतने के लिए बेताब हैं. कोडी को चैंपियन बने हुए एक साल हो गया है. रेसलमेनिया में सीना को जीत दिलाने में रॉक का अहम योगदान हो सकता है. वैसे भी रॉक आएंगे तो फिर अपने साथ तूफान जरूर लाएंगे.

---Advertisement---

गोल्डबर्ग की हो सकती है वापसी

रेसलमेनिया 41 में गोल्डबर्ग की वापसी भी संभव है. 2025 में वह अपने करियर का अंतिम मैच लड़ने वाले हैं. पिछले साल Bad Blood में उनकी हाथापाई गंथर के साथ होने वाली थी लेकिन सही मौके पर मामला संभल गया था. रेसलमेनिया 41 में गंथर वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप को जे उसो के खिलाफ दांव पर लगाने वाले हैं. इनकी दुश्मनी में अभी तक गंथर का दबदबा देखने को मिला है. इस मुकाबले में गोल्डबर्ग वापसी कर गंथर की बैंड बजा सकते हैं. वह जे उसो की जीत में बड़ी मदद कर सकते हैं. इसके बाद समरस्लैम में गोल्डबर्ग और गंथर के बीच मैच तय किया जा सकता है.

ब्रॉक लैसनर सभी को चौंका सकते हैं

WWE SummerSlam में ब्रॉक लैसनर की टक्कर कोडी रोड्स से हुई थी. वहां पर लैसनर हारे थे और उसके बाद से अभी तक रिंग में उनके दर्शन नहीं हुए हैं. पिछले कुछ समय से उनकी वापसी को लेकर भी तमाम खबरें आ रही हैं. रेसलमेनिया 41 में वह आकर सभी को हैरान कर सकते हैं. बड़े मुकाबलों में उनकी उनकी दखलअंदाजी पूरी तरह से संभव है. रोमन रेंस, सैथ रॉलिंस और सीएम पंक के मैच में ब्रॉक तबाही मचा सकते हैं. इसके अलावा वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप मैच में आकर गंथर के ऊपर हमला कर सकते हैं. लैसनर आ गए तो शो को चार चांद लग जाएंगे. WWE को भी बिजनेस में काफी फायदा होगा. खूब पैसों की बारिश हो सकती है.

---Advertisement---

ये भी पढ़ें:- WWE ने WrestleMania 41 के लिए 2 मैचों का किया ऐलान, एक मुकाबले में बदलाव कर जोड़ी गई खतरनाक शर्त

HISTORY

Written By

Vikash Jha


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

Live News

---Advertisement---


N24 Shorts Logo

SHORTS

Mayank Yadav
क्रिकेट

IPL 2025: लौट रहा है रफ्तार का सौदागर, बीच टूर्नामेंट LSG के लिए आई गुड न्यूज

IPL 2025: बीच टूर्नामेंट में लखनऊ सुपरजाइंट्स के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आ रही है. टीम के तेज गेंदबाज मयंक यादव इंजरी से वापसी करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. आइए आपको भी बताते हैं कि वो किस मुकाबले में खेल सकते हैं.

View All Shorts