5 सुपरस्टार्स जो WWE Survivor Series 2025 में होने वाले WarGames मैच के लिए CM Punk की टीम में शामिल हो सकते हैं
WWE Survivor Series 2025 का आयोजन बहुत जल्द होने वाला है. वहां पर मेंस वॉरगेम्स मैच भी होगा. इसका बिल्डअप शुरू कर दिया गया है. सीएम पंक भी अपनी टीम बनाने के लिए तैयार हैं. आइए आपको बताते हैं कि कौन से स्टार्स उनका साथ देने के लिए आगे आ सकते हैं.
Survivor Series: WWE Survivor Series का आयोजन 19 नवंबर, 2025 को होने वाला है. इसमें होने वाले वॉरगेम्स मैच को लेकर सभी उत्साहित रहते हैं. Raw के लेटेस्ट एपिसोड में इसके बिल्डअप की शुरुआत कर दी है. द विज़न ग्रुप में लोगन पॉल शामिल हो गए हैं. उन्होंने वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन सीएम पंक पर हमला किया. पंक को भी अब अपनी टीम बनानी होगी. सभी के दिमाग में एक ही सवाल है कि उनका साथ द विज़न के खिलाफ वॉरगेम्स मैच में कौन देगा. यहां हम आपको 5 सुपरस्टार्स की बात करेंगे जो पंक की टीम में शामिल हो सकते हैं.
रोमन रेंस
रोमन रेंस की राइवलरी द विज़न ग्रुप (पॉल हेमन, ब्रॉन्सन रीड और ब्रॉन ब्रेकर) से चल रही है. पिछले महीने Crown Jewel इवेंट में रेंस को रीड हार दे चुके हैं. इसके बाद से अभी तक टीवी पर रोमन नज़र नहीं आए हैं. पिछले साल वॉरगेम्स मैच में पंक ने रेंस साथ नई ब्लडलाइन के खिलाफ दिया था. इस बार मामला पलट सकता है. पंक का साथ रेंस दे सकते हैं और इसकी पूरी संभावनाएं बन रही हैं. बहुत जल्द ट्राइबल चीफ वापस आकर पंक से हाथ मिला सकते हैं.
ये भी पढ़ें:-3 सुपरस्टार्स जो अगले हफ्ते WWE Raw में वापसी कर फैंस को सरप्राइज दे सकते हैं
द उसोज़ (जे उसो और जिमी उसो)
Raw के लेटेस्ट एपिसोड में सीएम पंक और जे उसो ने ब्रॉन ब्रेकर और ब्रॉन्सन रीड का सामना किया था. इसके बाद ही काफी बवाल हुआ था. ब्रेकर और रीड ने जे की हालत भी खराब कर दी थी. जे ने कहा तो है कि वह पंक का साथ देंगे. उधर जिमी उसो का भी तनाव जे के साथ चल रहा है. पंक की टीम में जे का शामिल होना लगभग पक्का है. इस लिहाज से देखा जाए तो जिमी भी उनका साथ दे सकते हैं.
एलए नाइट
एलए नाइट फैंस के पसंदीदा स्टार हैं. हाल ही में अफवाहें सामने आई थी कि वह वॉरगेम्स मैच में शामिल होंगे. वैसे पंक की टीम में नाइट के शामिल होने का कोई खास कारण नहीं हैं. द विज़न और लोगन पॉल से परेशान होकर ही वह पंक का साथ देने के लिए राजी हो सकते हैं. नाइट अभी वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप की लाइन में भी खड़े हैं. हो सकता है कि वह वॉरगेम्स मैच में पंक को धोखा देकर उनके खिलाफ जा सकते हैं. इससे पहले वह उनका साथ दे सकते हैं.
पेंटा
पेंटा भी सीएम पंक की टीम में शामिल होने के लिए सभी के फेवरेट माने जा रहे हैं. उनकी फैन-फॉलोइंग काफी तगड़ी है. WWE द्वारा उन्हें धीरे-धीरे पुश दिया जा रहा है. हो सकता है कि WWE अब उन्हें आगे बढ़ाने के लिए सीएम पंक की टीम में शामिल कर दे. यह एक अच्छा कदम पेंटा के करियर के लिए साबित हो सकता है. वैसे पेंटा वॉरगेम्स मैच में शामिल होना डिजर्व भी करते हैं.