5 WWE दिग्गज जिन्होंने एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर के चलते जीवनसाथी को धोखा देकर फैंस को हिला दिया
WWE में स्क्रिप्ट के हिसाब से धोखेबाजी एक आम बात है. हालांकि, इस चीज ने स्टार्स की निजी जिंदगी को भी नहीं छोड़ा. कुछ दिग्गजों का तो तलाक भी हो गया.

WWE: WWE द्वारा कई सालों से फैंस का मनोरंजन किया जा रहा है. रेसलिंग की दुनिया में बहुत ड्रामा होता है. ग्लैमर के साथ-साथ निजी जिंदगी में भी काफी उथल-पुथल देने को मिलती है. कई स्टार्स ऐसे हैं जिन्होंने अपने एक्शन और लुक से लाखों को आकर्षित किया है. कुछ कंपनी में अफेयर और धोखेबाजी के कारण सुर्खियों में रहे हैं. मेंस और विमेंस रेसलर्स साथ काम करते हैं तो फिर बैकस्टेज कई कहानियां होती हैं. कभी-कभी लोगों की इन चीजों से भावनाएं भी आहत होती हैं. खैर यहां हम पांत WWE दिग्गजों के बारे में बात करेंगे जिन्होंने एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर के चलते अपने जीवनसाथी को धोखा दिया.
ट्रिपल एच
ट्रिपल एज आज WWE के क्रिएटिव हेड हैं. इससे पहले बतौर रेसलर उन्होंने भी रिंग में कई कारनामे किए हैं. द गेम कई सालों से चायना के साथ रिलेशनशिप में थे. WWE ने ट्रिपल एच को एक स्टोरीलाइन में रखा, जिसमें उन्हें विंस मैकमैहन की बेटी से शादी करनी थी. इस दौरान एक सच्चाई सभी के सामने आई. दरअसल चायना के पीठ पीछे स्टेफनी मैकमैहन को ट्रिपल एच डेट कर रहे थे.
चाइना का दावा है कि जब उन्होंने ट्रिपल एच और विंस मैकमैहन से इस मामले पर बात की तो उन्हें WWE से निकाल दिया गया. द गेम और स्टेफनी को लेकर जो अफवाहें सामने आ रही थीं वह हकीकत बन गई थीं. दोनों कपल बन गए थे. ट्रिपल एच ने चायना को पीछे छोड़ दिया. चायना ने एक इंटरव्यू में यह भी कहा था कि द गेम ने ब्रेकअप से पहले ही स्टेफनी से रिलेशन शुरू कर दिया था. ट्रिपल एच और स्टेफनी की जिंदगी काफी सफल रही है लेकिन इस विवाद को आज भी कोई नहीं भूला है.
सीएम पंक
सीएम पंक भी अपने अफेयर के कारण काफी चर्चा में रहे थे. 2013 में लीटा को पंक डेट कर रहे थे. पहले पंक और लीटा को लेकर अफवाहें सामने आई थीं लेकिन 2013 में हॉल ऑफ फेम सेरेमनी में दोनों को साथ देखकर चीजें क्लियर हो गईं. इसके एक साल से कम समय बाद पंक ने अचानक एजे ली से शादी कर ली. खबर सामने आई थी कि पंक का रिलेशन एजे के साथ भी लंबे समय से चल रहा था.
कुछ जगहों पर दावा किया गया था कि लिटा के साथ डेट के दौरान एजे के साथ भी पंक थे. रेसलिंग वर्ल्ड में पंक का यह अफेयर काफी चर्चा में रहा था. कहा यह भी गया था कि एजे से पंक अकेले में मिलते थे. खैर इसके बाद से पंक और एजे की शादीशुदा जिंदगी बढ़िया चल रही है.
बतिस्ता
2000 के दशक की शुरुआत में WWE में बतिस्ता ने कदम रखा था. अपनी शानदार बॉडी और एक्शन के कारण बहुत जल्दी उन्होंने फैंस के दिलों में खास जगह बना ली थी. वह WWE चैंपियन भी बन गए थे. इस उभरते हुए स्टार पर उस समय कई लोगों की नजरें थीं, जिसमें से एक पूर्व डिवाज चैंपियन मेलिना भी थीं.
बतिस्ता और मेलिना का भी अफेयर रहा. मजेदार बात यह है कि उस समय बतिस्ता शादीशुदा थे. हालांकि, इस चीज ने दिग्गज को मेलिना के साथ रिलेशन बनाने से नहीं रोका. मेलिना भी उस समय जॉन मॉरिसन को डेट कर रही थीं. मेलिन और बतिस्ता के रिलेशन को लेकर काफी बवाल हुआ. बतिस्ता की शादी टूट गई और वहीं मेलिना ने भी मॉरिसन से संबंध तोड़ लिए थे.
ऐज
WWE में ऐज अपने शानदार एक्शन के साथ-साथ अफेयर के लिए भी चर्चा में रहे थे. लिटा ने ऐज के साथ रिलेशन बनाकर अपने बॉयफ्रेंड मैट हार्डी को धोखा दिया था. मजेदार बात यह है कि उस समय ऐज भी शादीशुदा थे और उनकी पत्नी का नाम लिसा ऑर्टिज था. ऐज और ऑर्टिज की शादी 2004 में हुई थी. लिटा के साथ अफेयर के चलते 2025 में ऐज का ऑर्टिज के साथ तलाक हो गया था.
ऐज और लिटा का रिश्ता भी ज्यादा लंबा नहीं चल पाया. दोनों ने बहुत जल्द अपनी राहें अलग कर ली थीं. ऐज ने 2016 में बेथ फीनिक्स के साथ शादी की. तब से दोनों की शादीशुदा जिंदगी बढ़िया चल रही है. ऐज मौजूदा समय में AEW में काम कर रहे हैं. कुछ साल पहले WWE को उन्होंने अलविदा कह दिया था.
हल्क होगन
रेसलिंग को बड़े मुकाम तक पहुंचाने में हल्क होगन का बहुत बड़ा रोल रहा था. WWE के गोल्डन एरा के सबसे बड़े फेस होगन थे. हालांकि, अपनी पर्सनल लाइफ में वह कई बार विवादों में रहे. इससे उन्हें बड़े नुकसान भी झेलने पड़े. 2007 में उनक एक सेक्स टेप लीक हुआ था. वह एक ऐसी महिला के साथ दिखे थे जो उनकी पत्नी नहीं थी. दिग्गज उस समय लिंडा होगन के साथ शादीशुदा थे.
यह एक ऐसी घटना थी जो कई सालों तक चर्चा में रही. इससे हल्क होगन को बड़ा झटका लगा. लिंडा के साथ उनकी शादी टूट गई. साथ ही साथ उनके ऑल-अमेरिकन हीरो के कैरेक्टर को तगड़ा नुकसान पहुंचा. फैंस भी होगन के कारनामे को देखकर हैरान रह गए थे. इस स्कैंडल से होगन की पूरी दुनिया हिल गई थी.
ये भी पढ़िए- 3 मौजूदा WWE स्टार्स जो The Rock-John Cena की तरह हॉलीवुड में जाकर तहलका मचा सकते हैं