John Cena के Last Time Is Now टूर्नामेंट के लिए WWE ने 2 बड़े मैचों का किया ऐलान, दिग्गज के पुराने विरोधियों को भी मिला मौका
WWE Raw में अगले हफ्ते से जॉन सीना के अंतिम विरोधी के लिए टूर्नामेंट की शुरुआत होगी. इसमें हिस्सा लेने वाले चार सुपरस्टार्स के नाम का खुलासा हो गया है. जनरल मैनेजर ने रेड ब्रांड के लेटेस्ट एपिसोड में दो बड़ मैचों का ऐलान किया है. आइए आपको इसके बारे में बताते हैं.
                                John Cena: अगले महीने 13 दिसंबर को Saturday Night’s Main Event में जॉन सीना अपने WWE करियर का अंतिम मैच लड़ने वाले हैं. वहां पर उनकी टक्कर किसके साथ होगी इसका प्लान भी बता दिया गया है. दरअसल अगले हफ्ते Raw से 16-मैन टूर्नामेंट की शुरुआत होगी. जो भी इसे जीतेगा उसे सीना को रिटायर करने का मौका मिलेगा. कंपनी ने प्लान को आगे बढ़ाते हुए पहले राउंड के लिए दो बड़े मैचों का ऐलान भी कर दिया है. आइए आपको इनके बारे में बताते हैं.
WWE Raw में होंगे बड़े मैच
16-मैन टूर्नामेंट में Raw, SmackDown और NXT ब्रांड के सुपरस्टार्स हिस्सा लेंगे. यह भी बताया गया है कि इसमें कोई बाहर का स्टार भी शामिल हो सकता है. अभी तक किसी का नाम सामने नहीं आया है लेकिन जल्द ही घोषणा की जा सकती है. फैंस इसे लेकर काफी उत्साहित हैं. Raw के लेटेस्ट एपिसोड में जनरल मैनेजर एडम पीयर्स ने सीना के लास्ट टाइम इज नाउ टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाले चार स्टार्स के नाम का चयन किया. पीयर्स ने बताया कि पहले राउंड में रुसेव का मुकाबला डेमियन प्रीस्ट और शेमस का मैच शिंस्के नाकामुरा से होगा.
आप सभी जानते हैं कि सीना का शेमस और रुसेव के साथ इतिहास तगड़ा रहा है. 2015 में रुसेव और सीना के बीच इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के लिए जबरदस्त राइवलरी रही थी. दोनों के बीच रेसलमेनिया में भी तगड़ा मैच हुआ. सीना की दुश्मनी शेमस के साथ 2009 में तगड़ी रही थी. नाकामुरा और प्रीस्ट के साथ अभी तक सीना की ज्यादा टक्कर नहीं हुई है.
THE LAST TIME IS NOW TOURNAMENT BEGINS NEXT WEEK! 👏 FIRST ROUND MATCH JUST ANNOUNCED:
DAMIAN PRIEST vs. RUSEV!
Who will move one step closer to being John Cena's final opponent? pic.twitter.com/ZUS6DHy08l---Advertisement---— WWE (@WWE) November 4, 2025
THE LAST TIME IS NOW TOURNAMENT BEGINS NEXT WEEK! 🔥 FIRST ROUND MATCH JUST ANNOUNCED:
— WWE (@WWE) November 4, 2025
SHEAMUS vs. SHINSUKE NAKAMURA!
Could one of these men be John Cena's final opponent? pic.twitter.com/rYlcHrivrB
ये भी पढ़ें:-3 सुपरस्टार्स जो WWE Saturday Night’s Main Event के बाद Cody Rhodes के अगले विरोधी बन सकते हैं
2025 में अभी तक जॉन सीना लड़ चुके हैं तगड़े मुकाबले
जॉन सीना का रिटायरमेंट टूर अभी तक शानदार रहा है. उन्होंने अपने कुछ पुराने विरोधियों का सामना किया है, जिसमें आर-ट्रुथ, रैंडी ऑर्टन, ब्रॉक लैसनर, सीएम पंक और एजे स्टाइल्स शामिल हैं. इस बीच कोडी रोड्स के साथ उनके दो मुकाबले हुए हैं. रेसलमेनिया 41 में सीना ने कोडी को हराकर अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप हासिल की थी. इसके बाद समरस्लैम में दोनों के रीमैच हुआ. वहां पर कोडी ने सीना को मात देकर टाइटल वापस ले लिया.
ये भी पढ़ें:-3 स्टार्स जो WWE में John Cena के अंतिम विरोधी के लिए होने वाले 16-मैन टूर्नामेंट को जीत सकते हैं