---Advertisement---

 
WWE

Money in the Bank 2025 में WWE को मिला नया चैंपियन, फेमस स्टार की 145 दिन बाद बादशाहत खत्म

WWE Money in the Bank 2025 में विमेंस इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के लिए बैकी लिंच और लायरा वैल्किरिया के बीच तगड़ा मैच हुआ. जानिए इस मुकाबले की पूरी कहानी.

WWE
WWE

WWE: WWE Money in the Bank 2025 में विमेंस इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के लिए जबरदस्त मैच हुआ. लायरा वैल्किरिया ने बैकी लिंच के खिलाफ टाइटल डिफेंड किया. मैच में दोनों स्टार्स ने धमाकेदार प्रदर्शन किया. दोनों के एक्शन को फैंस द्वारा खूब वाहवाही मिली. अंत में बैकी ने टाइटल अपने नाम कर इतिहास रचा. उन्होंने अपने करियर में पहली बार विमेंस इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप जीती.

WrestleMania 41 के बाद Raw के पहले एपिसोड में बैकी ने लायरा के खिलाफ हील टर्न लिया था. इसके बाद से दोनों की राइवलरी शानदार रही है. इनके बीच बैकलैश 2025 में भी टाइटल के लिए मैच हुआ. वहां पर लायरा ने अपना टाइटल रिटेन किया. बैकी ने इसके बाद भी लायरा का पीछा नहीं छोड़ा. उन्होंने आखिरकार चैंपियन बनकर ही अपना दम दिखाया.

---Advertisement---

WWE Money in the Bank 2025 में क्या हुआ?

विमेंस इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप मैच में इस बार एक खास शर्त भी रखी गई थी. अगर बैकी लिंच हार गईं तो वह जब तक लायरा वैल्किरिया चैंपियन हैं तब तक टाइटल के लिए चुनौती पेश नहीं करेंगी. वहीं लायरा हार जाती हैं तो उन्हें लिंच को बेहतर विमेन के रूप में स्वीकार करना होगा. खैर मुकाबले में दोनों स्टार्स ने तगड़े मूव्स लगाए. लायरा ने कई बार लिंच के मैन हैंडल स्लैम को काउंटर किया.

---Advertisement---

बैकी लिंच ने लायरा को टर्नबकल के ऊपर से भी मैन हैंडल स्लैम लगाया लेकिन सफलता नहीं मिल पाई. लायरा ने भी बैकी को काफी परेशान किया और उनकी हालत खराब की. मैच का अंत थोड़ा चौंकाने वाला रहा. दोनों स्टार्स ने पिन के लिए एक-दूसरे को कई बार रोलअप करने की कोशिश की. लिंच ने आखिरकार रोलअप बैटल जीत लिया और वह WWE की नई विमेंस इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन बन गईं.

मैच के बाद बैकी लिंच पर हुआ अटैक

बैकी लिंच ने लायरा वैल्किरिया की बादशाहत 145 दिन बाद खत्म की. मैच के बाद बैकी ने क्राउड के सामने लायरा को विमेंस इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन के रूप में स्वीकार करने के लिए मजबूर करके काफी अपमान किया. लायरा ने थोड़ा बहुत अपना काम किया लेकिन वह ज्यादा सहन नहीं कर पाई. उन्होंने बैकी के ऊपर खतरनाक अटैक कर दिया.

ऐसा लगता है कि बैकी और लायरा की राइवलरी आगे और चलने वाली है. लायरा इतनी जल्दी हार मानने वाली नहीं हैं. बड़ी खबर यह है कि बैकी नई चैंपियन बन गई हैं. अब देखना होगा कि उनका काम आगे कैसा रहता है. कहीं ना कहीं कंपनी ने बैकी के अनुभव को देखते हुए उनके ऊपर भरोसा जताया है.

ये भी पढ़िए- Roman Reigns के भाई की पत्नी ने रचा इतिहास, 5 स्टार्स को हराकर WWE Money in the Bank ब्रीफकेस जीता

HISTORY

Written By

Nikhil Shukla


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.