WWE Money in the Bank में John Cena की करारी हार, Cody Rhodes बने जीत के सरताज, दिग्गज की हुई वापसी
WWE Money in the Bank 2025 के मेन इवेंट में शानदार टैग टीम मैच देखने को मिला. मुकाबले में दिग्गज ने वापसी करते हुए जॉन सीना पर हमला किया. यह बहुत ही खास मोमेंट था.

WWE: WWE Money in the Bank 2025 का मेन इवेंट जबरदस्त रहा. कोडी रोड्स और जे उसो की टक्कर जॉन सीना और लोगन पॉल से हुई. मुकाबले में सभी स्टार्स ने तगड़ा एक्शन दिखाया. खासतौर पर लोगन ने एक बार फिर वाहवाही लूटी. खैर अंत में कोडी और जे ने जीत दर्ज की. इसमें सबसे बड़ा रोल आर-ट्रुथ का रहा. ट्रुथ कुछ दिनों से काफी चर्चा में थे क्योंकि WWE ने उन्हें रिलीज कर दिया था. ट्रुथ ने अचानक आकर सीना पर हमला किया.
जीत के बाद कोडी रोड्स काफी खुश हुए. रेसलमेनिया 41 में सीना ने कोडी को हराकर अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप हासिल की थी. कोडी इसके बाद ब्रेक पर चले गए थे. Saturday Night’s Main Event में उन्होंने वापसी की. कोडी ने सीना को इस बार पिन करते हुए जीत हासिल की. उन्होंने मेनिया में मिली हार का बदला ले लिया है. जे उसो ने मुकाबले में उनका भरपूर साथ दिया.
Now THAT'S WHAT'S UP!#MITB pic.twitter.com/I0vm2Uy2Iu
— WWE (@WWE) June 8, 2025
WWE Money in the Bank 2025 के मेन इवेंट मैच में क्या हुआ?
मेन इवेंट में हुए टैग टीम मैच की शुरुआत कोडी रोड्स और लोगन पॉल ने की. शुरू में मैच काफी धीमा रहा. हालांकि, कुछ समय बाद तगड़े मूव्स देखने को मिले. जे और कोडी की केमिस्ट्री जबरदस्त रही. सीना और पॉल के बीच अनबन भी हुई. सीना ने कई बार कोडी को AA लगाकर पिन किया लेकिन सफलता नहीं मिली. वहीं पॉल ने भी जे को खूब निशाना बनाया.
UH. OH.#MITB pic.twitter.com/IRlspBWJ7L
— WWE (@WWE) June 8, 2025
कोडी ने पॉल को टॉप रोप से जबरदस्त मूनसॉल्ट दिया, जिसे देखकर फैंस खुशी से उछल पड़े. मैच का अंत काफी चौंकाने वाला रहा. पॉल ने टॉप रोप से अनाउंस टेबल के ऊपर जे उसो को खतरनाक मूनसॉल्ट लगाया. यह शो का सबसे खास पल था. दोनों की हालत खराब हो गई थी. रिंग के अंदर सीना ने चीटिंग करते हुए कोडी के ऊपर टाइटल से हमला किया. ऐसा लगा था कि सीना जीत दर्ज करेंगे लेकिन अचानक से एक ब्लैक हुड पहने हुए व्यक्ति ने आकर उनके ऊपर हमला कर दिया. कुछ देर बाद पता चला कि वह आर-ट्रुथ हैं. ट्रुथ ने टाइटल से सीना पर अटैक किया. इसका फायदा कोडी को मिला. उन्होंने जॉन को क्रॉस रोड्स लगाकर पिन किया और जीत दर्ज की.
YOU WANT THE TRUTH?!
— WWE (@WWE) June 8, 2025
YOU GOT THE TRUTH!!!#MITB pic.twitter.com/KwWq4ToNZa
WWE Saturday Night’s Main Event में हुआ था खास मैच
कुछ हफ्ते पहले Saturday Night’s Main Event में जॉन सीना और आर-ट्रुथ के बीच मैच हुआ था. सीना को ट्रुथ अपने बचपन का हीरो मानते हैं. सीना और ट्रुथ का मैच काफी अच्छा रहा था. सीना ने अंत में ट्रुथ को पहले लो-ब्लो लगाया और फिर टाइटल से हमला कर मुकाबला जीत लिया था. अब ट्रुथ ने दोबारा रिंग में वापसी कर सभी को चौंका दिया था. देखना होगा कि सीना का उनके खिलाफ अगला कदम क्या रहता है.
THE MOST UNREAL MOMENT I HAVE EVER WITNESSED
— FADE (@FadeAwayMedia) June 8, 2025
LMFAOOOOOOOOOOOOOOOO#MITB pic.twitter.com/ekrNhFFYGd
ये भी पढ़िए- Seth Rollins बने 2025 के मिस्टर WWE Money in the Bank, 11 साल का सूखा खत्म, वर्ल्ड चैंपियन बनने का मौका