Elimination Chamber 2025: WWE का अगला प्रीमियम लाइव इवेंट Elimination Chamber 2025 टोरंटो, कनाडा में आयोजित होने जा रहा है. इस शो में मेंस और विमेंस Elimination Chamber मैच देखने को मिलेंगे. अब WWE ने आधिकारिक तौर पर घोषणा कर दी है कि दिग्गज सुपरस्टार जॉन सीना इस ऐतिहासिक मुकाबले में अपने करियर में आखिरी बार नजर आएंगे.
अब WWE ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए यह ऐलान कर दिया है कि जॉन सीना आखिरी बार Elimination Chamber का हिस्सा बनने वाले हैं और इसके बाद वह कभी भी इस तरह के मुकाबले में नजर नहीं आएंगे.
Which 3️⃣ will be joining @JohnCena, @CMPunk & @DMcIntyreWWE in the Men's Elimination Chamber Match with an opportunity to secure their Road to #WrestleMania?#WWEChamber
— WWE (@WWE) February 9, 2025
🇨🇦 TORONTO
🎟️ https://t.co/8JsTRSWaLz pic.twitter.com/qsdo6WBO9k
Elimination Chamber में आखिरी बार उतरेंगे जॉन सीना
जॉन सीना इस समय अपने फेयरवेल टूर पर हैं और हाल ही में Royal Rumble 2025 का भी हिस्सा बने थे. उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया, लेकिन जे उसो ने उन्हें एलिमिनेट कर दिया. इसके बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में सीना ने खुद इस बात की पुष्टि की थी कि वह Elimination Chamber मैच में उतरने वाले हैं.
ये भी पढ़ें:- WWE Royal Rumble 2025: टूटा जॉन सीना का सपना, कोडी ने डिफेंड किया टाइटल, एक क्लिक से जानें शो के सभी नतीजे
अब तक तीन सुपरस्टार्स ने बनाई जगह
Elimination Chamber मैच में 6 सुपरस्टार्स हिस्सा लेने वाले हैं. अब तक जॉन सीना, सीएम पंक और ड्रू मैकइंटायर ने इस मुकाबले में अपनी जगह पक्की कर ली है. बाकी तीन सुपरस्टार्स के लिए क्वालीफाइंग मैच कराए जाएंगे.
क्या जॉन सीना WrestleMania में चैंपियनशिप मैच के हकदार बनेंगे?
Royal Rumble विजेता जे उसो अब अपने WrestleMania प्रतिद्वंदी को चुनेंगे. वहीं, दूसरे वर्ल्ड टाइटल चैलेंजर को चुनने के लिए Elimination Chamber मुकाबला होगा. जॉन सीना पहले ही बता चुके हैं कि उनका सपना 17वीं बार वर्ल्ड चैंपियन बनना है. अगर वह Elimination Chamber जीत जाते हैं, तो उन्हें WrestleMania 2025 में वर्ल्ड टाइटल मैच में उतरने का मौका मिल सकता है. यह उनके करियर के सबसे ऐतिहासिक मुकाबलों में से एक साबित हो सकता है.
ये भी पढ़ें:- 3 सुपरस्टार जिनके खिलाफ रेसलमेनिया में हो सकता है John Cena का मैच