---Advertisement---

 
WWE

Becky Lynch ने WWE को कहा ‘अलविदा’, WrestleMania 41 से पहले फैंस को दी बुरी खबर

बैकी लिंच ने WWE में वापसी को लेकर दर्शकों का दिल तोड़ने वाला बयान दिया है. वह फिलहाल रिंग में वापसी के मूड में बिल्कुल नहीं हैं.

WWE
WWE

WWE: 19 और 20 अप्रैल को WWE WrestleMania 41 का आयोजन होने वाला है. नाईट-1 और नाईट-2 में बड़े मैच होंगे. पहले दिन के मेन इवेंट में रोमन रेंस, सैथ रॉलिंस और सीएम पंक की टक्कर होगी. वहीं दूसरे दिन के मेन इवेंट में कोडी रोड्स और जॉन सीन के बीच अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप के लिए मैच होगा. WWE द्वारा कुछ फैंस को चौंकाने वाली योजनाएं भी बनाई गई होंगी. WWE के सबसे बड़े मंच पर हमेशा बड़े स्टार्स की वापसी देखने को मिलती है. सभी सोच रहे थे कि बैकी लिंच आएंगी लेकिन ऐसा नहीं है. उन्होंने खुद इससे पर्दा उठाकर बड़ा बयान दे दिया है. बैकी ने कहा कि वह अब आगे रेसलिंग नहीं करने वाली हैं. ऐसा लगता है कि उन्होंने रेसलिंग को अलविदा कह दिया है.

बैकी लिंच ने क्या कहा?

The Ultimate Improv Show में गेस्ट के रूप में बैकी लिंच को बुलाया गया था. सात बार की पूर्व विमेंस चैंपियन ने वहां पर कुछ ऐसी बातें कहीं जिससे लगता है कि वह रेसलिंग से दूर चली गई हैं. शायद यह भी पक्का नहीं है कि बैकी कभी वापसी करेंगी या नहीं. लिंच ने हैरान कर देने वाला बयान देते हुए कहा, “ये रेसलमेनिया का सीजन है. देखिए मैं अब रेसलिंग नहीं कर रही हूं. शायद एक दिन लेकिन अभी नहीं. मेरे पति जरूर रेसलिंग कर रहे हैं”. आपको बता दें बैकी के पति का नाम सैथ रॉलिंस हैं. दोनों का रिश्ता बहुत ही शानदार है और इनकी एक बच्ची भी है. रेसलमेनिया 41 में रॉलिंस का मैच रोमन रेंस और सीएम पंक के साथ होने वाला है. रॉलिंस का पिछले कुछ वर्षों में जबरदस्त प्रदर्शन रहा है.

---Advertisement---

बैकी लिंच ने WWE में अंतिम मैच कब लड़ा था?

पिछले साल मई में Raw में बैकी लिंच का लिव मॉर्गन के साथ स्टील केज मैच हुआ था. चैंपियनशिप मुकाबले में बैकी को हार मिली थी. डॉमिनिक मिस्टीरियो की वजह से बैकी को नुकसान झेलना पड़ा था. मई में ही बैकी का WWE के साथ कॉन्ट्रैक्ट भी खत्म हो गया था. तब से अब तक WWE में लिंच वापस नहीं आई हैं. कुछ समय पहले खबर आई थी कि उन्होंने डील साइन कर ली है. बैकी का रिंग में ना आना बहुत गलत बात है. विमेंस डिवीजन में उन्होंने WWE में नई ऊंचाइयों को छुआ है. फिलहाल तो उन्होंने रेसलिंग से दूर जाने की बात कहकर फैंस का दिल तोड़ दिया है.

---Advertisement---

ये भी पढ़िए- IPL 2025: कमेंटेटर्स पर निकली शार्दुल ठाकुर की भड़ास, ‘पहले अपने आंकड़े देख लें…’

HISTORY

Written By

Nikhil Shukla


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.