---Advertisement---

 
WWE

WWE में Bloodline का दुखद अंत, Jacob Fatu की ‘गंदी हरकत’, पूर्व ट्राइबल चीफ का टूटा सपना

WWE Money in the Bank 2025 में जेकब फाटू चर्चा का विषय रहे. उन्होंने सोलो सिकोआ के ऊपर कड़ा प्रहार करते हुए सभी को हैरान कर दिया. जानिए फाटू ने कहां पर यह कदम उठाया.

WWE Money in the Bank 2025
WWE Money in the Bank 2025

WWE: WWE Money in the Bank 2025 इतिहास के पन्नों में दर्ज हो गया है. यहां से अब एक नई दुश्मनी की शुरुआत भी चुकी है, जिसका इंतजार फैंस लंबे समय से कर रहे थे. आपको बता दें नई ब्लडलाइन का अंत हो गया है. जेकब फाटू ने पूर्व ट्राइबल चीफ सोलो सिकोआ को सही मौके पर धोखा देकर उनके मनी इन द बैंक कॉन्ट्रैक्ट जीतने के सपने को तोड़ दिया है. शो में बहुत ही चौंकाने वाला पल देखने को मिला.

इस साल फरवरी से ही जेकब फाटू और सोलो सिकोआ के बीच अनबन शुरू हो गई थी. दोनों ने गलती से एक-दूसरे के ऊपर हमला भी किया. रेसलमेनिया 41 में सिकोआ यूएस चैंपियन बने और तब से चीजें बिगड़ गईं. सिकोआ ने नई ब्लडलाइन में जेसी माटेओ को शामिल किया. इसके बाद तो फाटू का पारा ऊपर चढ़ गया था. आखिरकार फाटू ने Money in the Bank में बड़ा कदम उठाने का फैसला लिया. उन्होंने सिकोआ की हेकड़ी निकाल दी.

---Advertisement---

WWE Money in the Bank 2025 में क्या हुआ?

Money in the Bank में हुए लैडर मैच में सैथ रॉलिंस, सोलो सिकोआ, एलए नाइट, पेंटा, एंड्राडे और एल ग्रांडे अमेरिकानो ने हिस्सा लिया. मैच बहुत बढ़िया रहा. रॉलिंस का साथ देने के लिए ब्रॉन ब्रेकर और ब्रॉन्सन रीड ने एंट्री की. दोनों ने अन्य स्टार्स पर तगड़ा अटैक किया. खासतौर पर ब्रेकर ने एक बार फिर स्पीयर से सभी की हालत खराब की. इन दोनों से पार पाने के लिए जेकब फाटू और जेसी माटेओ ने एंट्री की. फाटू ने बवाल मचाते हुए मुकाबला पूरी तरह से सिकोआ की तरफ कर दिया. इसके बाद सभी को लगा कि सोलो जीत हासिल कर लेंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ.

सिकोआ जब लैडर पर चढ़कर ब्रीफकेस निकालने गए तो फाटू ने उनका पांव पकड़ लिया. फाटू ने सोलो को आई हेट यू कहा और उन्हें जबरदस्त सुपरकिक लगा दी. वह इतने में ही नहीं रूके और उन्होंने सोलो को मूनसॉल्ट लगाकर बुरी तरह धराशाई कर दिया. फाटू ने सोलो को रिंग के बाहर लैडर पर भी पटका. इसके बाद सिकोआ मैच में वापसी नहीं कर पाए. सैथ रॉलिंस ने मुकाबला जीत लिया. फाटू ने सोलो को धोखा देकर अपने इरादे जाहिर कर दिए हैं. WWE में अब नई ब्लडलाइन का दुखद अंत हो गया है.

---Advertisement---

क्या Night of Champions 2025 में होगा बड़ा मैच?

Night of Champions 2025 का आयोजन 28 जून को सऊदी अरब में होने वाला है. WWE में अब सोलो सिकोआ और जेकब फाटू की जबरदस्त दुश्मनी देखने को मिलेगी. सिकोआ के साथ अभी भी जेसी माटेओ हैं. उम्मीद के मुताबिक सिकोआ यूएस चैंपियनशिप के लिए जाएंगे. वह फाटू को इसके लिए जल्द ही चुनौती पेश करते हैं. WWE द्वारा दोनों के बीच ड्रीम मुकाबला Night of Champions 2025 में तय किया जा सकता है. आपको बता दें पिछले साल जून में फाटू ने WWE में डेब्यू कर सिकोआ की नई ब्लडलाइन ज्वाइन की थी.

ये भी पढ़िए- WWE Money in the Bank रिजल्ट्स, 7 June, 2025: John Cena चारों खाने चित, Jacob Fatu निकले धोखेबाज, Seth Rollins ने किया कमाल

HISTORY

Written By

Nikhil Shukla


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.