---Advertisement---

 
WWE

WWE में टाइटल हारने के बाद अधर में लटका Roman Reigns के भाई का करियर? रिपोर्ट में खुलासा

WWE Raw में जे उसो वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप हार गए. कंपनी के इस कदम से फैंस काफी निराश दिखे. अब उनके आगे के प्लान को लेकर खास अपडेट सामने आया है.

Jey Uso
Jey Uso

WWE: WWE में पिछले कुछ सालों से जे उसो को फैंस का जबरदस्त समर्थन मिल रहा है. उनकी फैन-फॉलोइंग शानदार हो गई है. जहां भी वह जाते हैं वहां पर क्राउड उनकी एंट्रेंस पर झूमने लग जाते हैं. इन सभी चीजों के बावजूद WWE द्वारा उनकी बुकिंग कुछ खास नहीं की जा रही है. 2024 में भी उन्हें ज्यादातर अधर पर लटकाया गया था.

रेसलमेनिया 41 में जे उसो ने गुंथर को हराकर वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप हासिल की. जे लंबा टाइटल रन डिजर्व करते थे लेकिन ऐसा नहीं हुआ. Raw के लेटेस्ट एपिसोड में द रिंग जनरल ने उन्हें हराकर दोबारा टाइटल अपने नाम कर लिया. मात्र 51 दिन ही जे चैंपियन रह पाए. फैंस अब जे के फ्यूचर को लेकर चिंता में पड़ गए हैं. एक रिपोर्ट में उन्हें लेकर बड़ी जानकारी सामने आई है. ऐसा लगता है कि WWE द्वारा अब उनका डिमोशन किया जाएगा.

---Advertisement---

WWE में क्या होगा जे उसो का फ्यूचर?

जे उसो खासतौर पर बच्चों के बीच काफी प्रसिद्ध हो गए थे. Raw में एंट्री के दौरान वह अपने बेटे को भी साथ लाए थे. बेटे ने यह नहीं सोचा होगा कि पिता की करारी हार हो जाएगी. शो ऑफ-एयर होने के बाद जे ने भावुक प्रोमो दिया था. उस दौरान उनका बेटा भी साथ था. जे को इतनी जल्दी हराने की वजह शायद ही किसी को समझ आई होगी.
BodySlam के कोरी हेस ने कहा है कि WWE द्वारा जे और जिमी उसो के रीयूनियन का प्लान बनाया जा सकता है. हेस के अनुसार,”ऐसी अफवाहें थी कि WWE इस साल किसी समय द उसोज़ को फिर से साथ लाने की सोच रहा था. जे उसो के वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप हारने के बाद ऐसा लग रहा है कि यह दिशा हो सकती है. सवाल यह है कि WWE जे और जिमी उसो को टीवी पर एक कहानी में कैसे वापस लाएगा”.

क्या गोल्डबर्ग की वजह से जे उसो को गंवाना पड़ा टाइटल?

गोल्डबर्ग बहुत जल्द WWE में अपना रिटायरमेंट मैच लड़ने वाले हैं. पिछले साल उन्होंने इस बात का ऐलान किया था. तब से अटकलें लगाई जा रही हैं कि उनका अंतिम मैच गुंथर के साथ होगा. 2024 में हुए Bad Blood में दोनों के बीच लड़ाई होने वाली थी लेकिन मामले को संभाल लिया गया था.

रिपोर्ट में कहा जा रहा है कि अगले हफ्ते Raw में गोल्डबर्ग आकर गुंथर को चुनौती देंगे. एक वजह यह भी हो सकती है जिसके कारण जे को टाइटल गंवाना पड़ा हो. गुंथर और गोल्डबर्ग के बीच नॉन-टाइटल मैच होगा तो शायद फैंस का उत्साह कम देखने को मिलेगा. द रिंग जनरल को इसी कारण से चैंपियन बनाया हो सकता है.

ये भी पढ़िए- WWE से निकाले गए खूखांर रेसलर Braun Strowman को कितनी मिलती थी सैलरी? दिग्गज का खुलासा

HISTORY

Written By

Nikhil Shukla


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.