---Advertisement---

 
WWE

WWE में विलेन John Cena की वापसी की घोषणा, WrestleMania 41 से पहले मचाएंगे तबाही, मौजूदा चैंपियन का करेंगे हाल बेहाल!

WWE WrestleMania 41 में जॉन सीना ने बड़ा मैच लड़ना है. इससे पहले भी वह रिंग में आएंगे और अपनी बात रखेंगे. इसके बारे में जानकारी प्रदान कर दी गई है.

John Cena
John Cena

John Cena: WWE WrestleMania 41 में जॉन सीना धमाल मचाने के लिए तैयार हैं. उनका मैच अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप के लिए कोडी रोड्स के साथ तय किया गया है. हाल ही में हुए Raw के तीन शो में कोडी और सीना एक-दूसरे के सामने आए थे. दोनों काफी गुस्से में थे. सीना ने अपने हील टर्न के लिए प्रशंसकों को जिम्मेदार ठहराया. एरीना में बैठे एक छोटे फैन का दिल भी उन्होंने तोड़ा. एक हफ्ते पहले खबर आई थी कि सीना को WrestleMania 41 से पहले होने वाले शो के लिए एडवर्टाइज नहीं किया गया है. हालांकि, अब उन्हें लेकर एक चीज क्लियर हो गई है. उनके फैंस के लिए अच्छी खबर आई है क्योंकि रेसलमेनिया से पहले उनका जलवा देखने को मिलेगा.

WWE रिंग में कब दिखेंगे जॉन सीना?

19 और 20 अप्रैल को WrestleMania 41 होने वाला है. 10 से ज्यादा मुकाबले तय कर दिए गए हैं. इससे पहले होने वाले SmackDown के अंतिम शो में सीना कदम रखेंगे. WWE द्वारा उन्हें एडवर्टाइज किया जा रहा है. यह कहीं ना कहीं सभी के लिए बहुत ही बढ़िया खबर है. वह आएंगे तो फिर उनका सामना कोडी रोड्स से होना तय है. कोडी ने पिछले हफ्ते Raw में सीना के ऊपर हमला किया था. सीना के मन में इसका बदला भी चल रहा होगा. विलेन बनने के बाद से अभी तक उन्होंने ज्यादा एक्शन नहीं दिखाया है. दर्शक अब उनका विकराल रूप फिर से देखना चाहते हैं. SmackDown में ऐसा हो सकता है. द रॉक भी वहां पर आ गए तो सोने पर सुहागा हो जाएगा.

---Advertisement---

WWE Elimination Chamber 2025 में क्या हुआ था?

Elimination Chamber 2025 में हुआ मेंस चैंबर मैच जॉन सीना ने जीता था। यह मुकाबला रेसलमेनिया 41 में कोडी रोड्स के खिलाफ अनडिस्प्यूटेड चैंपियनशिप मैच हासिल करने के लिए था. मुकाबला जीतने के बाद सीना ने कोडी को पीटकर हील टर्न ले लिया था. द रॉक भी वहां पर थे. कोडी ने रॉक के ऑफर को ठुकरा दिया था, जिसका नुकसान उन्हें झेलना पड़ा. किसी ने सोचा नहीं था कि अपने रिटायरमेंट टूर के दौरान जॉन विलेन बनेंगे. WWE ने यह कदम उठाकर सभी को हैरान कर दिया. रेसलमेनिया 41 में सीना चैंपियन बनने की फिराक में भी हैं. वह वर्ल्ड चैंपियन बनते हैं तो फिर रिक फ्लेयर को पीछे छोड़ देंगे.

---Advertisement---

ये भी पढ़िए- WWE के 3 धांसू रेसलर्स जिनकी कमी WWE WrestleMania 41 में खूब खलेगी

HISTORY

Written By

Nikhil Shukla


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.