---Advertisement---

 
WWE

WWE में 12 साल बाद John Cena के ऐतिहासिक मैच का ऐलान, सऊदी अरब में दांव पर लगेगा टाइटल

WWE Night of Champions 2025 इस बार सऊदी अरब में होने वाला है. कंपनी ने एक बहुत बड़े टाइटल मैच का ऐलान प्रीमियम लाइव इवेंट के लिए कर दिया है.

John Cena
John Cena

WWE: WWE Money in the Bank 2025 खत्म हो गया है. कंपनी अब Night of Champions प्रीमियम लाइव इवेंट की तैयारियों में जुट गई है, जिसका आयोजन 28 जून को सऊदी अरब में होगा. शो के लिए एक धमाकेदार मैच का ऐलान कर दिया गया है. आपको बता दें जॉन सीना अपनी अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप को सीएम पंक के खिलाफ दांव पर लगाएंगे. दोनों के बीच मैच का इंतजार फैंस बेसब्री से कर रहे थे.

जॉन सीना का रिटायरमेंट टूर चल रहा है. उनके पास समय की बहुत कमी है. रेसलमेनिया 41 में उन्होंने कोडी रोड्स को हराकर टाइटल जीता. इसके बाद बैकलैश 2025 में रैंडी ऑर्टन के साथ उनका मैच हुआ था. दोनों के बीच मुकाबले को वन लास्ट टाइम नाम दिया गया था. पंक और सीना का इतिहास भी काफी तगड़ा रहा है. दोनों पहले कई बेहतरीन मुकाबले दे चुके हैं. सीना और पंक के बीच भी WWE रिंग में अब अंतिम मुकाबला होगा.

---Advertisement---

WWE Raw में हुआ जॉन सीना का सैगमेंट

जॉन सीना ने आर-ट्रुथ के ऊपर निशाना साधा. सीना ने कहा कि उनके पास सिर्फ 19 तारीखें बची हुई हैं और अब उन्हें कोई रियल फाइटर चाहिए. सीएम पंक ने एंट्री की. पंक ने कहा कि वह जनता की आवाज बनकर आए हैं. पंक ने सीना का मजाक बनाकर कहा कि वह गलत काम कर रहे हैं. द बेस्ट इन द वर्ल्ड ने इसके बाद सीना को टाइटल के लिए चुनौती पेश की.

सीना ने भी पंक के खिलाफ आखिरी बार मुकाबला लड़ने के लिए हां कह दिया. जॉन ने कहा कि पंक को Night of Champions के लिए सऊदी अरब आना पड़ेगा.  WWE ने इसके बाद दोनों का मैच ऑफिशियल कर दिया. दोनों के बीच इस बार तगड़ा प्रोमो सैगमेंट देखने को मिला. पंक को अब वर्ल्ड चैंपियन बनने का मौका मिल गया है. वह सीना को हराकर बड़ा मुकाम हासिल कर सकते हैं.

---Advertisement---

जॉन सीना और सीएम पंक के बीच अंतिम मुकाबला कब हुआ था?

जॉन सीना और सीएम पंक के बीच साल 2009 से 2013 तक जबरदस्त राइवलरी रही थी. फैंस ने हमेशा इनके बीच हुए मैच को लेकर उत्साह दिखाया. पंक और सीना के बीच पहला मैच 23 नवंबर, 2009 को Raw के एपिसोड में हुआ था. दोनों के बीच अंतिम सिंगल्स मकुाबला 25 फरवरी, 2013 को Raw के शो में हुआ था. Money in the Bank 2011 में हुआ WWE चैंपियनशिप मैच इनका सबसे बेस्ट रहा था.

खैर अब 12 साल बाद पंक और सीना का आमना-सामना सिंगल्स मैच में होने वाला है. सऊदी अरब में दोनों के बीच ऐतिहासिक मैच होगा. पंक पिछले कुछ समय से सैथ रॉलिंस के साथ राइवलरी में उलझे हुए थे. अब उन्होंने अपना रास्ता बदल लिया है. पंक वर्ल्ड चैंपियन बनने का सपना बहुत लंबे समय से देख रहे हैं.

ये भी पढ़िए- Money in the Bank के बाद WWE को मिला नया वर्ल्ड चैंपियन, द रिंग जनरल ने दुश्मन को किया बेहोश

HISTORY

Written By

Nikhil Shukla


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.