Roman Reigns Back: WWE Raw के एपिसोड में ट्रिपल एच ने दर्शकों के लिए बहुत बड़ा सरप्राइज प्लान किया था. रोमन रेंस ने वापसी कर सैथ रॉलिंस की हालत खराब कर दी. शो में सीएम पंक और सैथ रॉलिंस के बीच स्टील केज मैच हुआ था. इसके अंत में अचानक रेंस ने आकर रॉलिंस को केज से बाहर खींच दिया. यह देखकर सभी हैरान रह गए. फैंस उन्हें देखकर ओटीसी-ओटीसी चिल्लाने लगे. इतना ही नहीं रोमन ने रिंग में पंक के ऊपर भी हमला किया. पॉल हेमन उनसे ऐसा ना करने की विनती कर रहे थे. रोमन का खतरनाक रूप इस बार सभी को देखने को मिला है.
View this post on Instagram---Advertisement---
रोमन रेंस ने सैथ रॉलिंस और सीएम पंक को किया बुरा हाल
रोमन रेंस ने मैच में सैथ रॉलिंस को तो जीता दिया लेकिन उन्होंने अपनी ताकत दिखाई. उन्होंने रॉलिंस से अपना बदला खूब अंदाज में लिया. रोमन ने रॉलिंस को सुपरमेन पंच और स्पीयर लगाया. इतनी ही नहीं उन्होंने सैथ को बैरीकेड पर पटका और स्टाम्प फिनिशिर लगा दिया. सिक्योरिटी ने आकर रोमन को और बवाल मचाने से रोक दिया. रिंग मे पॉल हेमन ने सीएम पंक को गले लगाया था. यह देखकर रेंस गुस्से में आ गए. उन्होंने पंक को केज पर पटका और स्पीयर लगा दिया. हेमन का इस दौरान मुंह पूरा लाल हो गया. उन्हें रेंस की हरकत पर भरोसा नहीं हुआ.
View this post on Instagram---Advertisement---
मेंस रॉयल रंबल मैच में रोमन रेंस की हालत सैथ रॉलिंस ने खराब की थी
पिछले महीने हुए रॉयल रंबल मैच से इस बवाल की शुरुआत हुई थी. वहां पर सैथ रॉलिंस और रोमन रेंस के सीएम पंक ने ही बाहर किया था। उसके बाद रॉलिंस ने रोमन की रिंग के बाहर बुरी हालत कर दी थी. उनकी पंक के साथ भी लड़ाई हुई. रोमन इसके बाद कुछ समय के लिए बाहर हो गए थे. अब जाकर रोमन ने वापसी कर अपना बदला लिया है. WrestleMania 41 में यहं से इन तीनों के बीच मैच पक्का लग रहा है.
ये भी पढ़ें:- ‘John Cena’ के धोखे के बाद भारत में WWE को मिला नया घर, Triple H ने किया ऐतिहासिक ऐलान