WWE ने खूबसूरत हसीना से छीना टाइटल, 23 साल का रेसलर बिना मैच लड़े बना चैंपियन
WWE Raw का एपिसोड जजमेंट डे के लिए सही साबित हुआ. इस ग्रुप को एक नया सदस्य भी मिल गया है. यह चीज ऑफिशियल हो चुकी है.

WWE: WWE Night of Champions 2025 के बाद Raw के पहले एपिसोड में कई मजेदार चीजें देखने को मिलीं. जजमेंट डे ग्रुप काफी चर्चा में रहा. फिन बैलर और जेडी मैकडॉना ने न्यू डे को हराकर वर्ल्ड टैग टीम चैंपियनशिप हासिल की. वहीं अब इस ग्रुप के नए सदस्य की ऑफिशियल तौर पर घोषणा कर दी गई है. लिव मॉर्गन से विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप छीने जाने के बाद कंपनी ने यह फैसला लिया है.
Raw में फिन बैलर और जेडी मैकडॉना ने जबरदस्त काम किया. दोनों ने गोल्ड जीतने के बाद लिव मॉर्गन की इंजरी और रॉक्सन परेज को लेकर सवाल पूछा. इनकी वजह से ही एडम पीयर्स और निक एल्डिस को बड़ा फैसला लेना पड़ा. पिछले कुछ महीनों से परेज काफी चर्चा में भी चल रही हैं.
WWE Raw में हुई बड़ी मांग
फिन बैलर कुछ हफ्ते पहले ही रॉक्सन परेज को जजमेंट डे ग्रुप में शामिल करना चाहते थे. परेज ने डॉमिनिक मिस्टीरियो पर भी अपना प्यार लुटाया. लिव मॉर्गन इंजरी की वजह से बाहर हो गई हैं. Raw में बैलर और जेडी मैकडॉना ने प्रस्ताव रखा कि राकेल रॉड्रिगेज विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप अपने पास रखें. दोनों ने कहा कि मॉर्गन की जगह रॉक्सन परेज को लाया जाए. निक एल्डिस और एडम पीयर्स इस बात पर सहमत हो गए. इस तरह बिना मैच लड़े ही परेज विमेंस टैग टीम चैंपियन बन गई हैं.
बैकस्टेज जजमेंट डे के सभी सदस्यों की मीटिंग हुई. वहां पर बैलर ने सुझाव दिया कि परेज को जजमेंट डे का स्थायी सदस्य बना देना चाहिए. इसके लिए मॉर्गन से डॉमिनिक मिस्टीरियो सलाह लेना चाहते थे. हालांकि, बैलर ने डॉमिनिक को वहीं पर वोट करने के लिए कहा. सभी ने अंत में परेज को ग्रुप में शामिल होने के लिए वोट दिया. इस दौरान रॉड्रिगेज थोड़ा खुश नहीं दिखीं. वैसे अब डॉमिनिक और लिव का रिलेशन भी लगभग खत्म हो गया है. जल्द ही वह परेज के साथ इश्क लड़ाते हुए नजर आएंगे.
🏆 THE JUDGMENT DAY 🏆 pic.twitter.com/nQWHxYykXx
— WWE (@WWE) June 30, 2025
कब होगी लिव मॉर्गन की वापसी?
कुछ हफ्ते पहले लिव मॉर्गन को Raw में बड़ा झटका लगा था. कायरी सेन के खिलाफ मैच में उनकी हाथों के बल गलत लैंडिंग हो गई थी. इस कारण से उनके शोल्डर में इंजरी आ गई थी. अब वह शायद चार महीने तक एक्शन से बाहर रहेंगी. कहीं ना कहीं यह सभी फैंस के लिए निराश कर देने वाली खबर थी.
Liv Morgan hurts her shoulder right at the beginning of her match with Kairi Sane
— WrestleTalk (@WrestleTalk_TV) June 17, 2025
The doctors have helped her to the back
Wishing her all the bestpic.twitter.com/ktcYVVMiPQ
मॉर्गन की वापसी के बाद रॉक्सन परेज के साथ राइवलरी शुरू हो सकती है. डॉमिनिक मिस्टीरियो के चलते वह परेज को टक्कर दे सकती हैं. कंपनी ने कोई ना कोई प्लान जरूर बनाया होगा. फिलहाल तो यह देखना होगा कि रॉक्सन परेज और राकेल रॉड्रिगेज की जोड़ी आगे जाकर कैसा काम करेगी.
ये भी पढ़िए- WWE Night of Champions 2025 के बाद Raw में होने वाले मैचों और सैगमेंट्स की जानकारी