---Advertisement---

 
WWE

3 बड़े कारण क्यों WWE ने SmackDown में Drew McIntyre को सस्पेंड कर बड़ा झटका दिया

WWE SmackDown में इस हफ्ते ड्रू मैकइंटायर ने खूब बवाल मचाया. उन्होंने रेफरी के ऊपर ही क्लेमोर किक लगा दी. उनकी वजह से कोडी रोड्स और एलिस्टर ब्लैक के मैच का नतीजा भी नहीं निकला. मैकइंटायर को सस्पेंड भी कर दिया गया है. आइए आपको बताते हैं कि क्यों कंपनी ने ऐसा किया हो सकता है.

WWE

Drew McIntyre: WWE SmackDown के एपिसोड में इस हफ्ते बहुत बवाल मेन इवेंट में देखने को मिला. कोडी रोड्स और एलिस्टर ब्लैक के बीच मैच हुआ. वहां पर ड्रू मैकइंटायर ने आकर रेफरी को क्लेमोर किक लगा दी. इसके बाद उन्होंने ब्लैक के साथ मिलकर कोडी पर हमला किया. रोड्स को बचाने के लिए डेमियन प्रीस्ट आए. रोड्स ने मैकइंटायर कोडी कटर लगाया. इसके बाद निक एल्डिस ने कहा कि वह मैकइंटायर को सस्पेंड करते हैं. यहां हम आपको तीन कारण बताएंगे कि क्यों WWE ने मैकइंटायर को लेकर बड़ा कदम उठाया.

ड्रू मैकइंटायर के ब्रांड में हो सकता है बदलाव

अक्सर आपने देखा होगा कि जब किसी स्टार को सस्पेंड किया जाता है तो फिर बाद में उसे लेकर बड़े बदलाव किए जाते हैं. ड्रू मैकइंटायर के साथ भी ऐसा हो सकता है. देखा जाए तो मैकइंटायर के लिए अब SmackDown में कोई बड़ा प्लान बनाना मुश्किल काम है. कोडी रोड्स के साथ उनकी राइवलरी लंबी चल गई है. मिड-कार्ड में उन्हें डाला नहीं जा सकता है. मैकइंटायर के लिए Raw में बहुत सारी कहानियां बन सकती हैं. हो सकता है कि अब कुछ समय बाद रेड ब्रांड में मैकइंटायर नज़र आएं. इसकी संभावनाएं बहुत ज्यादा हैं.

---Advertisement---

ये भी पढ़ें:-WWE में वापसी करेगी 420 दिन तक चैंपियन रहने वाली फेमस स्टार, रिपोर्ट में हुआ बड़ा खुलासा

---Advertisement---

WWE Royal Rumble 2026 में सरप्राइज एंट्री

ड्रू मैकइंटायर अब WWE के बड़े स्टार बन चुके हैं. पिछले कुछ सालों से वह लगातार काम कर रहे हैं. मौजूदा समय में उनकी खराब बुकिंग के लिए भी कंपनी के ऊपर सोशल मीडिया पर आरोप लग रहे हैं. मैकइंटायर खुद WWE के ऊपर निशाना साध चुके हैं. WWE शायद अब उन्हें कुछ समय के लिए बाहर रखना चाहता है. इस वजह से विवाद भी कम हो जाएगा. अब सीधी उनकी एंट्री Royal Rumble 2026 में हो सकता है. मेंस रॉयल रंबल मैच में जब वह आएंगे तो उन्हें जबरदस्त पॉप मिलेगा.

WWE Survivor Series 2025 में निभा सकते हैं बड़ा रोल

WWE Survivor Series 2025 का आयोजन 29 नवंबर को होगा. वहां पर होने वाले वॉरगेम्स मैच पर सभी की नजरें रहेंगी. इसका बिल्डअप शुरू हो गया है .पॉल हेमन के द विज़न ग्रुप में लोगन पॉल शामिल हो गए हैं. इस ग्रुप का सामना संभावित तौर पर सीएम पंक की टीम से होगा. द विज़न में वॉरगेम्स मैच के तहत ड्रू मैकइंटायर को भी शामिल किया जा सकता है. हेमन किसी दिन रेड ब्रांड में उनकी एंट्री कराते हुए ग्रुप में शामिल कर सकते हैं. ट्रिपल एच के एरा में कुछ भी संभव हो सकता है.

ये भी पढ़ें:-3 सुपरस्टार्स जो WWE के अगले अनडिस्प्यूटेड चैंपियन बनकर Cody Rhodes को झटका दे सकते हैं

HISTORY

Written By

Pankaj Joshi


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

WWE