---Advertisement---

WWE

‘John Cena’ के धोखे के बाद भारत में WWE को मिला नया घर, Triple H ने किया ऐतिहासिक ऐलान

भारत में WWE अब एक नई शुरुआत करने जा रहा है. फैंस को शो देखने के लिए Netflix पर स्ट्रीम करना पड़ेगा. ट्रिपल एच ने वीडियो के जरिए बड़ी खुशखबरी दे दी है.

WWE (9)

WWE On Netflix In India: ट्रिपल एच के युग में WWE में कई चीजें हो रही हैं. दर्शकों को आए दिन कोई ना कोई सरप्राइज मिल रहा है. हाल ही में जॉन सीना ने हील टर्न लेकर हैरान कर दिया था. लगभग सभी प्रीमियम लाइव इवेंट्स सफलता की नई उड़ान भर रहे हैं. WWE ने अब भारतीय फैंस को लेकर भी बड़ी घोषणा कर दी है. 1 अप्रैल, 2025 से भारत में Netflix पर कंपनी के वीकली शो का प्रसारण होगा. इसके अलावा बड़े इवेंट भी Netflix पर ही आएंगे. WWE और Netflix की अरबों रूपयों की डील के तहत इस कदम को उठाया गया है. कंपनी ने भारत में बिजनेस को और आगे बढ़ाने के लिए अपना इरादे जाहिर कर दिए है.

ट्रिपल एच ने किया सभी का स्वागत

भारत में 1 अप्रैल से WWE के नए युग की शुरुआत हो रही है. इससे कहीं ना कहीं दर्शकों को आसानी मिलेगी. ट्रिपल एच ने एक वीडियो के जरिए भारतीय फैंस का Netflix एरा में स्वागत किया है. भारत में अभी तक कई वर्षो से Raw, SmackDown और NXT का प्रसारण सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर ही होता आया है. इसके अलावा साल के सभी प्रीमियम लाइव इवेंट्स का मजा भी सभी इसी चैनल के जरिए लेते हैं. अब इसमें बड़ा बदलाव हो जाएगा. अच्छी खबर यह है कि Netflix पर भारतीय लोग हिंदी कमेंट्री का भी पूरा लुत्फ उठा पाएंगे.

---Advertisement---

WWE Raw Netflix डेब्यू शो का हो चुका है आयोजन

2025 की शुरुआत में WWE का Raw Netflix डेब्यू हुआ था. ट्रिपल एच और द रॉक ने इसे शुरु किया था. इसके अलावा वहां पर कंपनी ने कई बड़े मैचों का आयोन भी किया था. रोमन रेंस को ट्राइबल कॉम्बेट मैच में सोलो सिकोआ के ऊपर बड़ी जीत मिली थी. रॉक ने खुद रिंग में आकर रेंस को उला फाला पहनाई थी. जॉन सीना, सीएम पंक, द अंडरटेकर, सैथ रॉलिंस जैसे दिग्गजों ने वहां पर फैंस का खूब मनोरंजन किया था.

---Advertisement---

ये भी पढ़ें:- WWE SmackDown Results, 7 March: John Cena को कहा गया ‘गिरा इंसान’, मेगास्टार बना चैंपियन, Jacob Fatu का बुरा हाल

HISTORY

Written By

Vikash Jha


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

Live News

---Advertisement---


N24 Shorts Logo

SHORTS

Ambati Rayudu
क्रिकेट

India vs Pakistan तनाव के बीच बुरे फंसे अंबाती रायडू, इस ट्वीट पर मचा बवाल

भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव और सीमा पर हमले के बीच अंबाती रायुडू ने एक ऐसा कमेंट कर दिया, जिसने लोगों का पारा बढ़ा दिया. सोशल मीडिया पर रायडू को जमकर लताड़ पड़ रही है.

View All Shorts