WWE Survivor Series 2025 में होने वाले WarGames मैचों में हिस्सा लेने वाले सभी संभावित स्टार्स के नाम का खुलासा
WWE Survivor Series 2025 का आयोजन बहुत जल्द होने वाला है. इसका बिल्डअप पिछले हफ्ते से शुरू हो गया है. अब आने वाले सभी वीकली शोज काफी महत्वपूर्ण हैं. मेंस और विमेंस वॉरगेम्स मैच पर सभी की नजरें रहेंगी. एक रिपोर्ट में इन मैचों में हिस्सा लेने वाले सुपरस्टार्स के बारे में बड़ी जानकारी सामने आई है.
Survivor Series: WWE में Survivor Series का बिल्डअप शुरू हो गया है. आगामी 29 नवंबर को इसका आयोजन होने वाला है. हमेशा की तरह मेंस और विमेंस वॉरगेम्स मैच पर सभी की नजरें रहेंगी. इन मैचों में हिस्सा लेने वाले स्टार्स का नाम अभी तक सामने नहीं आया है. आने वाले कुछ हफ्ते सभी के लिए काफी महत्वपूर्ण हैं. रोमन रेंस और ब्रॉक लैसनर जैसे दिग्गजों की वापसी हो सकती है. खैर अब Wrestling Observer Newsletter के डेव मैल्टज़र ने अपनी रिपोर्ट में वॉरगेम्स मैच में हिस्सा लेने वाले संभावित स्टार्स के नाम का खुलासा किया है.
मेंस Survivor Series: WarGames मैच में कौन लेगा हिस्सा?
WWE Raw के पिछले हफ्ते के एपिसोड में वॉरगेम्स मैच का बिल्डअब देखने को मिला. लोगन पॉल ने सभी को चौंकाते हुए द विज़न ग्रुप को ज्वाइन कर लिया है. उन्होंने शो के अंत में सीएम पंक को धराशाई किया. डेव मैल्टजर के अनुसार मेंस वॉरगेम्स मैच मैच के लिए ऑरिजिनल लाइन अप में सीएम पंक, रोमन रेंस, जेकब फाटू, जे उसो और जिमी उसो/एलए नाइट हैं. फाटू का मैच में हिस्सा लेना मुश्किल है. इस लिहाज से देखा जाए तो जिमी और नाइट दोनों मैच में रहेंगे. इनका मुकाबला सैथ रॉलिंस, ब्रॉन ब्रेकर, ब्रॉन्सन रीड, ब्रॉक लैसनर और ऑस्टिन थ्योरी के साथ होगा. रॉलिंस बाहर हो गए हैं और उनकी जगह लोगन पॉल को शामिल कर दिया गया है.
ये भी पढ़ें:-3 सुपरस्टार्स जो CM Punk को हराकर WWE के अगले वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन बन सकते हैं
विमेंस Survivor Series: WarGames मैच में कौन लेगा हिस्सा?
विमेंस वॉरगेम्स मैच भी जबरदस्त होने वाला है. मैल्टजर ने बताया कि एजे ली, रिया रिप्ली, इयो स्काई और एलेक्सा ब्लिस का मैच नाया जैक्स, लैश लीजेंड, बैकी लिंच, ओस्का और कायरी सेन के साथ होने की उम्मीद है. रिप्ली को पिछल महीने जापान टूर के दौरान नाक की इंजरी का सामना करना पड़ा था. अगर वह फिट नहीं होती हैं तो फिर किसी दूसरे रेसलर को मौका मिलेगा. लैश लीजेंड ने पिछले हफ्ते SmackDown में वापसी कर नाया जैक्स की मदद की थी. उनकी वजह से ही नाया को फ्लेयर के ऊपर जीत मिली.
ये भी पढ़ें:-WWE की 3 इंजर्ड विमेंस रेसलर्स जो बहुत जल्द वापसी कर फैंस को तोहफा दे सकती हैं