---Advertisement---

 
WWE

जब Roman Reigns को Triple H की पत्नी ने जड़े थे 8 थप्पड़, WWE में मचा था हाहाकार, हैरान कर देगी कहानी

WWE में रोमन रेंस फेस के रूप में कई साल तक काम किया. उनकी ट्रिपल एच के साथ भी दुश्मनी रही थी. इस दौरान फीमेल स्टार ने रेंस को खूब थप्पड़ मारे थे.

रोमन रेंस और स्टेफनी मैकमैहन

WWE: WWE के अब बड़े स्टार रोमन रेंस बन चुके हैं. अगस्त, 2020 में उन्होंने हील टर्न लिया था. इसके बाद उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा और खूब कामयाबी हासिल की. हील बनने से पहले रेंस को फेस के तौर पर खूब पुश मिला. विंस मैकमैहन ने उन्हें आगे बढ़ाने की पूरी कोशिश की. इस दौरान कई खास मोमेंट भी देखने को मिले. 2015 में ट्रिपल एच की पत्नी स्टेफनी मैकमैहन ने रोमन को एक नहीं बल्कि 8 थप्पड़ जड़े थे. यहां पर इसके पीछे की पूरी कहानी बताएंगे.

स्टेफनी मैकमैहन ने दिया था शानदार प्रोमो

दरअसल Survivor Series 2015 में रोमन रेंस ने डीन एंब्रोज को हराकर पहली बार वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप जीती. इसके बाद ट्रिपल एच ने रेंस का ध्यान भटकाया था. शेमस ने इसका फायदा उठाया. उन्होंने तुरंत आकर रेंस के ऊपर मनी इन द कॉन्ट्रैक्ट कैश-इन किया और चैंपियन बन गए. इसके बाद TLC 2015 में भी रेंस को हराकर शेमस ने टाइटल रिटेन किया था. मैच के बाद रोमन ने स्टोरी जारी रखने के लिए ट्रिपल एच के ऊपर बुरी तरह हमला किया था.

---Advertisement---

TLC 2015 के बाद Raw के पहले एपिसोड में स्टेफनी मैकमैहन ने जबरदस्त प्रोमो रोमन रेंस को लेकर दिया था. उन्होंने कहा,”रोमन रेंस आप कायर हो. फैंस धन्यवाद रोमन का नारा लग रहे हैं. हां धन्यवाद रोमन एक बार फिर वर्ल्ड हैवीवेट टाइटल हारने के लिए. वैसे हार किसी को दोषी ठहराना और मेरे पति पर गुस्सा निकालना बिल्कुल सही नहीं था. इससे तुम्हारा कोई लेना-देना नहीं था. जिम्मेदारी स्वीकार करो रोमन रेंस. आप सफल नहीं हो. आप एक कलंक हो”.

रोमन रेंस ने जवाब में क्या कहा था?

स्टेफनी मैकमैहन के प्रोमो का जवाब रोमन रेंस ने काफी कड़े शब्दों में दिया. उन्होंने स्टेफनी की जमकर बेइज्जती की. रेंस ने कहा,”मैं ही बदनाम हूं? नहीं स्टेफ आप बदनाम हो और आपके पति बदनाम हैं. असल में तुम्हारा पूरा परिवार ही बदनाम है”. रेंस की बातें सुनकर स्टेफनी गुस्से से लाल हो गई थी. उन्होंने रेंस को लगातार आठ थप्पड़ मारे, जिसे क्राउड द्वारा जबरदस्त रिएक्शन मिला. रेंस और स्टेफनी के सैगमेंट को आज भी यूट्यूब पर जमकर देखा जाता है.

---Advertisement---

ये भी पढ़ें:-WWE में वापसी करेगा जिंदा कीड़े खाने वाला दिग्गज! वर्कआउट वीडियो के जरिए Triple H से की डिमांड

HISTORY

Written By

Pankaj


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.