WWE ने Raw के लिए 2 धमाकेदार चैंपियनशिप मैचों का किया ऐलान, फेमस स्टार्स की खत्म हो सकती है बादशाहत!
WWE Raw का इस हफ्ते के एपिसोड में कई चीजें होने वाली हैं. कंपनी ने कुछ ऐलान पहले ही कर दिए थे. जॉन सीना और सीएम पंक जैसे दिग्गजों का जलवा देखने को मिलेगा. जनरल मैनेजर एडम पीयर्स ने अब दो टाइटल मैचों की घोषणा भी कर दी है. आइए आपको इनके बारे में बताते हैं.
Raw: WWE Raw का इस हफ्ते का एपिसोड बहुत ही मजेदार होने वाला है. बॉस्टन में होने वाले इस शो में जॉन सीना एंट्री करने वाले हैं. Survivor Series का बिल्डअप शुरू हो गया है तो फैंस भी उत्साहित हैं. कंपनी ने शो के लिए पहले कुछ बड़े ऐलान कर दिए थे. कुछ स्टार्स की वापसी भी हो सकती है, जिसमें रोमन रेंस का नाम भी शामिल है. खैर जनरल मैनेजर एडम पीयर्स ने शो को और रोचक बनाने के लिए दो टाइटल मैचों का ऐलान कर दिया है.
WWE Raw में होंगे दो टाइटल मैच
रेड ब्रांड के एपिसोड में स्टेफनी वकेर अपनी विमेंस वर्ल्ड चैंपियनशिप को रॉक्सन परेज के खिलाफ डिफेंड करेंगी. दोनों की राइवलरी पिछले कुछ हफ्तों से चल रही है. मुकाबले मे राकेल रॉड्रिगेज भी दखल दे सकती हैं. स्टेफनी का साथ देने निकी बैला आएंगी. दोनों की जोड़ी को पिछले कुछ हफ्तों से काफी पसंद किया जा रहा है. इसके अलावा शार्लेट फ्लेयर और एलेक्सा ब्लिस अपनी विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप को कायरी सेन और ओस्का के खिलाफ डिफेंड करेंगी. ओस्का और कायरी ने कुछ समय पहले ही टर्न लिया था. इन मैचों से विमेंस वॉरगेम्स मैच का बिल्डअप भी शुरू किया जा सकता है.
ये भी पढ़ें:-WWE की 3 इंजर्ड विमेंस रेसलर्स जो बहुत जल्द वापसी कर फैंस को तोहफा दे सकती हैं
WWE Raw में और क्या-क्या होगा?
Raw की शुरुआत इस हफ्ते जॉन सीना करने वाले हैं. सभी की नजरें उनके ऊपर टिकी हैं. Survivor Series को लेकर वह बड़ा ऐलान कर सकते हैं. इसके अलावा वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन सीएम पंक भी शो में आएंगे. शेमस और शिंस्के नाकामुरा के बीच 16 मैन टूर्नामेंट के पहले राउंड का मैच होगा. इस टूर्नामेंट के तहत रुसेव और डेमियन प्रीस्ट की टक्कर भी होगी. शो में इस बार रोमन रेंस की वापसी भी हो सकती है. ऐसा हुआ तो फिर बवाल मच जाएगा. रेंस आएंगे तो द विज़न का बुरा हाल हो सकता है.
ये भी पढ़ें:-WWE Survivor Series 2025 में होने वाले WarGames मैचों में हिस्सा लेने वाले सभी संभावित स्टार्स के नाम का खुलासा