Cody Rhodes: कोडी रोड्स ने शाही अंदाज में 2022 में WWE में वापसी की. WrestleMania 38 में उनके प्रतिद्वंदी सैथ रॉलिंस थे. कोडी के नए अंदाज ने इस बार सभी का दिल जीत लिया. वह लगातार सफलता की सीढ़ी चढ़ते जा रहे हैं. 2023 और 2024 का रॉयल रंबल मैच उन्होंने जीता. 2024 में हुए रेसलमेनिया 40 में उन्होंने रोमन रेंस को हराकर अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप हासिल की. रोमन ने 1316 दिन बाद टाइटल गंवाया. कोडी को चैंपियन बने एक साल हो गया है. इस दौरान उनके ऊपर पैसों की भी खूब बारिश हुई है. रिंग में उनकी क्षमता ने उन्हें आर्थिक रूप से भी संतुष्ट किया है. वह यह चीज डिजर्व भी करते हैं. AEW का ऊंचा नाम बनाने में कोडी का बहुत बड़ा रोल रहा.
2025 में कोडी रोड्स की नेटवर्थ कितनी है?
Sports Illustrated ने कोडी रोड्स की नेटवर्थ को लेकर बड़ी जानकारी दी है. रिपोर्ट के अनुसार उनके नेटवर्थ कुल आठ मिलियन डॉलर है. उन्हें यह पैसा WWE कॉन्ट्रैक्ट, स्पान्सर्शिप डील और रेसलिंग से दूर बाहरी बिजनेस से मिला है. गेम में कोडी की लोकप्रियता के कारण मर्चेंडाइज सेल्स के जरिए भी उनके पास खूब पैसा आता है. 2024 कोडी के लिए शानदार रहा था. फिनिश द स्टोरी की उनकी चाहत ने उन्हें स्टारडम तक पहुंचा दिया. रोमन रेंस के साथ हुए उनके मैच को सबसे बेस्ट माना जाता है. रोड्स की वेल्यू आगे भी बढ़ती जाएगी, जिस कारण उनकी नेटवर्थ में और इजाफा होगा. WWE द्वारा भी भविष्य में उन्हें बड़ी डील दी जा सकती है.
WrestleMania 41 में किसके साथ होगा कोडी रोड्स का मैच?
WrestleMania 41 में कोडी रोड्स अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप को जॉन सीना के खिलाफ दांव पर लगाएंगे. दोनों की दुश्मनी तगड़ी रही है, जिसमें द रॉक भी शामिल हैं. हालांकि, एलिमिनेशन चैंबर के बाद से रॉक ने रिंग में कदम नहीं रखा है. कोडी को इस बार मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है. रॉक से उन्हें सावधान रहना पड़ेगा. सीना भी विलन बन चुके हैं तो वह भी खतरनाक साबित हो सकते हैं. कोडी को किसी को भी हल्के में लेने की गलती नहीं करनी चाहिए. ऐसा वह करते हैं तो फिर टाइटल से हाथ धोना पड़ सकता है. वैसे दर्शक उनकी बादशाहत रेसलमेनिया 41 में खत्म होने की उम्मीद लगा रहे हैं.
ये भी पढ़ें:- Roman Reigns की बादशाहत खत्म करने वाला रेसलर WWE को कहेगा ‘अलविदा’, John Cena-The Rock की कैटेगिरी में जाने के संकेत