---Advertisement---

 
WWE

WWE ने John Cena के Last Time Is Now टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाले 3 स्टार्स के नाम का किया ऐलान, अगले हफ्ते मिलेगा फैंस को सरप्राइज

WWE में जॉन सीना के ‘Last Time Is Now’ टूर्नामेंट की शुरुआत हो गई है. 16 स्टार्स इसमें हिस्सा लेने वाले हैं. WWE ने अभी तक सात नामों का खुलासा कर दिया है. SmackDown के एपिसोड में दो मैचों का ऐलान किया गया. जिसमें से तीन नाम और सामने आ गए. आइए आपको इनके बारे में बताते हैं.

WWE

John Cena: WWE दिग्गज जॉन सीना के रिटायरमेंट टूर को लेकर सभी काफी उत्साहित हैं. 13 दिसंबर, 2025 को वह अपने करियर का अंतिम मैच लड़ने वाले हैं. उनका विरोधी चुनने के लिए 16 स्टार का एक टूर्नामेंट रखा गया है. Raw के एपिसोड में पहले राउंड के लिए दो मैचों का ऐलान किय गया. अब SmackDown में इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाले 3 और सुपरस्टार्स का नाम सामने आ गया है. जनरल मैनेजर निक एल्डिस ने इसके बारे में शो के दौरान सभी को जानकारी दी.

किन WWE स्टार्स को मिला मौका?

टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाले 16 स्टार्स में से सात के नाम सामने आ गया है. अगले हफ्ते Raw में डेमियन प्रीस्ट का मुकाबला रुसेव के साथ होगा. वहीं शेमस की टक्कर शिंस्के नाकामुरा के साथ होगी. यह दोनों पहले राउंड के मैच होंगे. इन चारों स्टार्स के पास सीना का अंतिम विरोधी बनने का मौका होगा. अगले हफ्ते ही रेड ब्रांड में सीना भी आने वाले हैं.

---Advertisement---

SmackDown के एपिसोड में निक एल्डिस ने दो मैचों का ऐलान किया. उन्होंने कहा कि अगले हफ्ते ब्लू ब्रांड के एपिसोड में द मिज़ का मुकाबला जे उसो के साथ होगा. वहीं एलए नाइट का भी मैच तय कर दिया गया है लेकिन उनके विरोधी को सरप्राइज रखा गया है. इसका मतलब साफ है कि अगले हफ्ते कोई ना कोई बड़ा स्टार ब्लू ब्रांड में आ सकता है.

ये भी पढ़ें:-3 सुपरस्टार्स जो WWE के अगले अनडिस्प्यूटेड चैंपियन बनकर Cody Rhodes को झटका दे सकते हैं

जॉन सीना के पिता ने दिया बड़ा बयान

Sportskeeda’s Wrestlebinge में हाल ही में जॉन सीना के पिता जॉन सीना सीनियर ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई. वहां पर उनसे जॉन सीना के अंतिम विरोधी को लेकर सवाल पूछा गया था. जवाब देते हुए दिग्गज ने कहा,”Survivor Series 2025 में जॉन सीना ने डॉमिनिक मिस्टरियो को हराकर इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप जीतनी चाहिए. इसके बाद सीना और डॉमिनिक मिस्टीरियो की कहानी खत्म नहीं करनी चाहिए. वाशिंगटन, डीसी में आखिरी मैच में सीना और मिस्टीरियो की टक्कर होनी चाहिए. वहां पर मिस्टीरियो टाइटल वापस ले सकते हैं. इससे वह अध्याय खत्म हो जाएगा”.

ये भी पढ़ें:-3 बड़े कारण क्यों WWE ने SmackDown में Drew McIntyre को सस्पेंड कर बड़ा झटका दिया

HISTORY

Written By

Pankaj Joshi


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.