WWE WrestleMania 41 में टूटेगा John Cena और Roman Reigns के करीबी का सपना, दिग्गज ने कर दी टाइटल मैचों की भविष्यवाणी
WWE WrestleMania 41 में जॉन सीना और जे उसो चैंपियन बनते हुए नहीं दिख रहे हैं. एक दिग्गज ने इनके मैच को लेकर हैरान करने वाली बात कही है.
WWE: 19 और 20 अप्रैल को WrestleMania 41 होगा. दर्शकों द्वारा इसका इंतजार किया जा रहा है. मेंस डिवीजन में दो वर्ल्ड टाइटल मैच होने वाले हैं. जे उसो और गंथर के बीच वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप मैच होगा. कोडी रोड्स अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप को जॉन सीना के खिलाफ दांव पर लगाने वाले हैं. दोनों मैचों में बड़े उलटफेर संभव है. फैंस के बीच चर्चा चल रही है कि मैच में किसकी जीत होगी. सीना 17वीं बार वर्ल्ड खिताब जीतने की तरफ देख रहे हैं. जे उसो अपने करियर में पहली बार बड़ा टाइटल हासिल करने की हुंकार भर चुके हैं. खैर WWE हॉल ऑफ फेमर केविन नैश ने दोनों मैचों के विजेता को लेकर भविष्यवाणी कर दी है. उनके हिसाब से सीना और उसो का सपना टूटता हुआ दिख रहा है.
WWE दिग्गज केविन नैश ने क्या कहा?
Kliq This में केविन नैश ने WrestleMania 41 में होने वाले मैचों को लेकर चर्चा की. उन्होंने दो वर्ल्ड टाइटल मैचों को लेकर कहा, “आपके पास कभी भी बेबीफेस चैंपियन का ग्रुप नहीं हो सकता है. मुझे नहीं लगता है कि कोडी रोड्स रेसलमेनिया में हारने वाले हैं. मुझे नहीं लगता कि यह आखिरी चीज है जो फैंस उस रात देखने जा रहे हैं. द रॉक अगर किसी तरह फिनिश में शामिल होते हैं तो बात अलग है. वहीं गंथर की जीत भी तय लग रही है. जे उसो और गंथर के बीच एक शानदार मैच होने वाला है. गंथर हार भी गए तो उन्हें कोई नुकसान नहीं होगा. हालांकि, इस चीज के चांस बहुत कम नजर आ रहे हैं.”
WWE WrestleMania 41 में रोमन रेंस भी मचाएंगे धमाल
रेसलमेनिया 41 में रोमन रेंस, सीएम पंक और सैथ रॉलिंस का मैच भी होना है. नाईट-1 में इनकी टक्कर तय की गई है. पॉल हेमन के ऊपर सभी का दारोमदार है. सवाल खड़ा हो रहा है कि वह किसका साथ देंगे. पंक ने कह दिया है कि वह उनके साथ खड़े रहेंगे. Raw में रॉलिंस ने भी हेमन से फेवर की बात कह दी है. Raw के अगले शो में रोमन आने वाले हैं. कंपनी द्वारा यह बात बता दी गई है. उनका सैथ रॉलिंस और सीएम पंक से सामना होना पक्का है. रेसलमेनिया से पहले Raw का यह अंतिम एपिसोड होगा तो वहां पर खतरनाक एक्शन दिख सकता है. कहीं ऐसा ना हो कि गुस्से में आकर हेमन को ही रेंस पटक दें.
Roman Reigns will be on #WWERAW next week. pic.twitter.com/txi0u53Bzr
---Advertisement---— Wrestle Ops (@WrestleOps) April 8, 2025
ये भी पढ़िए- 3 प्रसिद्ध रेसलर्स जिनका WWE WrestleMania 41 में मैच लड़ने का सपना चोट की वजह से टूट गया