---Advertisement---

 
WWE

WWE Royal Rumble 2025 से पहले The Great Khali ने महाकुंभ में लगाई डुबकी, वायरल हुआ वीडियो

WWE दिग्गज द ग्रेट खली प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में डूबकी लगाने पहुंचे. खली बिना किसी VIP सुरक्षा के घाट पर आम लोगों के बीच नहाते हुए नजर आए. खली को देख फैंस बेकाबू हो गए और सेल्फी लेने के लिए दौड़ पड़े.

The Great Khali
The Great Khali

The Great Khali Mahakumbh Viral Video: WWE के सबसे बड़े प्रीमियम लाइव इवेंट Royal Rumble 2025 के आयोजन में सिर्फ एक दिन का समय बचा है. 1 फरवरी (भारत में 2 फरवरी) को होने वाले इस मैच का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इससे पहले पूर्व वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन और WWE हॉल ऑफ फेमर, द ग्रेट खली प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में डूबकी लगाने पहुंचे.

खली बिना किसी VIP सुरक्षा के घाट पर आम लोगों के बीच नहाते हुए नजर आए. खली को देख फैंस बेकाबू हो गए और सेल्फी लेने के लिए दौड़ पड़े. भीड़ के अचानक इकट्ठा होने के कारण खली को परेशानी का सामना करना पड़ा. अब इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

---Advertisement---

खली ने महाकुंभ में लगाई डूबकी

WWE के रिंग में धमाल मचाने के बाद, द ग्रेट खली उर्फ दलीप सिंह राणा अब अपने परिवार के साथ समय बिता रहे हैं और घूमने-फिरने का आनंद ले रहे हैं. खली सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और आए दिन अपने मजेदार वीडियो के लिए चर्चा में रहते हैं. हाल ही में खली ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वे महाकुंभ में डूबकी लगाते नजर आ रहे हैं. वीडियो में खली फैंस से घिरे हुए नजर आ रहे हैं. हालांकि, खली इस दौरान बेहद खुश नजर आए और प्रशंसकों को निराश नहीं किया. अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है और फैंस इसपर लगातार मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं.

द ग्रेट खली का WWE करियर

खली ने साल 2000 में रेसलिंग की दुनिया में कदम रखा और 2006 में WWE स्मैकडाउन में डेब्यू करते हुए द अंडरटेकर को हराकर सुर्खियों में आए. इसके बाद, उन्होंने WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप समेत कई बड़े पुरस्कार अपने नाम किए. अपनी तगड़ी कद-काठी के बदौलत उन्होंने WWE में बड़े दिग्गजों को धूल चटाई. उनके करियर की पहचान बिग शो और ट्रिपल एच जैसे दिग्गजों के खिलाफ मुकाबलों से रही और वे अपनी विनाशकारी फिनिशिंग मूव, खली वाइस ग्रिप के लिए मशहूर हुए. साल 2021 में WWE ने उनके शानदार करियर के लिए उन्हें हॉल ऑफ फेम में शामिल किया.

ये भी पढ़ें- Netflix या सोनी स्पोर्ट्स? जानें भारत में कहां पर देख सकते हैं WWE Royal Rumble 2025

HISTORY

Written By

Sanjeet Kumar


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.