12 रेसलर्स और 2 ब्रीफकेस…WWE Money in the Bank में होने वाले लैडर मैचों में शामिल स्टार्स के नाम
WWE Money in the Bank की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं. मेंस और विमेंस लैडर मैच में हिस्सा लेने वाले सुपरस्टार्स के नाम भी अब कंफर्म हो गए हैं.

WWE: WWE फैंस अब Money in the Bank प्रीमियम लाइव इवेंट का इंतजार कर रहे हैं. 7 जून को ताबड़तोड़ एक्शन देखने को मिलेगा. कंपनी बड़े मुकाबलों का ऐलान कर चुकी है. जॉन सीना और कोडी रोड्स भी एक्शन में दिखेंगे. हमेशा की तरह दर्शकों की नजरें मेंस और विमेंस लैडर मैच पर टिकी होंगी. जो भी इन मुकाबलों में जीत दर्ज करेगा उसे आगे जाकर वर्ल्ड चैंपियन बनने का मौका मिलेगा.
मेंस और विमेंस लैडर मैच में जीत के लिए रिंग के ऊपर लटके ब्रीफकेस को हासिल करना होता है. इसकी जद्दोजहद में स्टार्स अपनी सभी हदें पार कर जाते हैं. इस बार तो तगड़े रेसलर्स मैच में शामिल हैं. रिंग में तबाही मचना तय लग रहा है. खैर मुकाबले में हिस्सा लेने वाले अब सभी सुपरस्टार्स के नाम कंफर्म हो गए हैं. हम आपको इसका बारे में पूरी जानकारी देंगे.
मेंस लैडर मैच में हिस्सा लेने वाले सुपरस्टार्स
सोलो सिकोआ- मेंस लैडर मैच में क्वालिफाई करने वाले सोलो सिकोआ पहले सुपरस्टार बने थे. 16 मई को SmackDown के एपिसोड में उन्होंने जिमी उसो और रे फीनिक्स को हराया था.
सैथ रॉलिंस- रॉलिंस मौजूदा समय में ब्रॉन्सन रीड और ब्रॉन ब्रेकर के साथ धमाल मचा रहे हैं. उन्होंने 26 मई को हुए Raw के एपिसोड में फिन बैलर और सैमी जेन को हराकर लैडर मैच में क्वालिफाई किया था.
एलए नाइट- 23 मई को हुए SmackDown के एपिसोड में नाइट ने अपना जलवा दिखाया था. उन्होंने एलिस्टर ब्लैक और शिंस्के नाकामुरा को मात देकर लैडर मैच में एंट्री की थी.
पेंटा- पेंटा पहली बार मेंस लैडर मैच का हिस्सा बनने जा रहे हैं. इस साल की शुरुआत में उन्होंने अपना WWE डेब्यू किया था. 26 मई को हुए Raw एपिसोड में पेंटा ने ड्रैगन ली और चैड गेबल को हराकर लैडर मैच में अपनी जगह बनाई थी.
एंड्राडे- 30 मई को हुए WWE SmackDown के एपिसोड में एंड्राडे ने कार्मेलो हेज और जेकब फाटू को मात देकर लैडर मैच में एंट्री की थी. इस बार एंड्राडे के जीतने के चांस बहुत ज्यादा लग रहे हैं.
एल ग्रांडे अमेरिकानो- अमेरिकानो ने 2 जून को हुए Raw के एपिसोड में एजे स्टाइल्स और सीएम पंक को हराकर लैडर मैच में अपनी जगह बनाई. उनकी जीत से सभी हैरान रह गए थे.
The field is set for the Men's Money in the Bank Ladder Match. Solo Sikoa, Penta, LA Knight, Seth Rollins, Andrade, & El Grande Americano will all battle it out Saturday for the briefcase. #WWERaw pic.twitter.com/tu0oaLKfna
— PWUnlimited (@PWUnlimited) June 3, 2025
विमेंस लैडर मैच में हिस्सा लेने वाले सुपरस्टार्स
जूलिया- कुछ हफ्ते पहले SmackDown में जूलिया ने शार्लेट फ्लेयर और जेलिना वेगा को हराकर विमेंस लैडर मैच में अपनी जगह पक्की की थी.
स्टेफनी वकेर- Raw के एपिसोड में वकेर ने लिव मॉर्गन और आईवी नाईल को मात देकर विमेंस लैडर मैच में अपना स्थान बुक किया.
रॉक्सन परेज- 19 मई को हुए Raw के एपिसोड में परेज ने नटालिया और बैकी लिंच को हराकर विमेंस लैडर मैच में एंट्री की थी.
एलेक्सा ब्लिस- 16 मई को SmackDown के एपिसोड में एलेक्सा ने मीचीन और चेल्सी ग्रीन को हराकर विमेंस लैडर मैच में शामिल हुईं.
रिया रिप्ली- रिप्ली ने Raw के एपिसोड में कायरी सेन और जोई स्टार्क को हराकर विमेंस लैडर मैच में जगह बनाई.
नेओमी- नेओमी ने SmackDown में नाया जैक्स और जेड कार्गिल को हराकर विमेंस लैडर मैच में एंट्री की.
The field for the 2025 Women’s Money in the Bank match is now officially complete. pic.twitter.com/MleJm0izt0
— Wrestle Ops (@WrestleOps) June 3, 2025
ये भी पढ़िए- IPL 2025: पिछली बार KKR को दिलाई थी ट्रॉफी, इस बार भी फाइनल खेल रहे 6 खिलाड़ी