Raw: 19 और 20 अप्रैल को WWE WrestleMania 41 होने वाला है. इससे पहले Raw के अंतिम एपिसोड पर सभी की नजरें टिकी थीं. शो में जबरदस्त मैच और सैगमेंट देखने को मिले. कंपनी के टॉप रेसलर्स ने अपने प्रदर्शन से सभी का दिल जीता. मेन इवेंट में रोमन रेंस के सैगमेंट में काफी बवाल मचा. रेंस ने हेमन को भी सबक सिखाया. अंत में सैथ रॉलिंस को सफलता मिली. आपको बता दें एपिसोड की शुरुआत इस हफ्ते वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन गंथर ने की थी. आइए एक नजर रॉ रिजल्ट्स पर.
गंथर का सैगमेंट और बेली की जीत
शो की शुरुआत में धमाकेदार अंदाज में गंथर ने एंट्री की. उन्होंने अपने दुश्मन जे उसो का जमकर मजाक बनाया. जिमी उसो के ऊपर किए गए अटैक के बारे में भी उन्होंने अपनी बात रखी. गंथर ने कहा कि वह WWE WrestleMania 41 में जे को सबक सिखाकर अपने टाइटल को रिटेन करेंगे. गंथर ने कहा कि रेसलमेनिया के बाद जे की जिंदगी बर्बाद हो जाएगी.
शो में बेली और लिव मॉर्गन के बीच भी मैच हुआ. दोनों ने फैंस को अच्छा मैच दिया. मुकाबले में लायरा वल्किरिया और राकेल रॉड्रिगेज ने दखल दिया. अंत में बेली ने जबरदस्त जीत दर्ज की. रेसलमेनिया से पहले इस जीत से उनका मनोबल बढ़ेगा.
Will Jey end up like Jimmy at #WrestleMania? pic.twitter.com/BBXH69pV7Z
---Advertisement---— WWE (@WWE) April 15, 2025
They've got that #WrestleMania energy already! 👏#WWERaw pic.twitter.com/Cogt6EMPe5
— WWE (@WWE) April 15, 2025
रे मिस्टीरियो और एजे स्टाइल्स की जीत
रे मिस्टीरियो का मुकाबला जूलियस क्रीड के साथ हुआ. दोनों स्टार्स ने अपने एक्शन से दर्शकों का खूब दिल जीता. क्रीड ने हॉल ऑफ फेमर को अच्छी टक्कर दी. अंत में रे ने जीत दर्ज की. शो में एजे स्टाइल्स का मुकाबला कैरियन क्रॉस के साथ हुआ. इस मैच ने भी सभी को प्रभावित किया. स्टाइल्स ने जीत हासिल की. इसके बाद लोगन पॉल आए.
पॉल ने एजे को रेसलमेनिया 41 में हराने का दावा किया. क्रॉस ने इस दौरान स्टाइल्स के ऊपर पीछे से हमला करने की कोशिश की लेकिन सफलता नहीं मिली. स्टाइल्स ने क्रॉस और पॉल दोनों पर हमला किया. हालांकि, अंत में पॉल ने बाजी मारते हुए दिग्गज एजे की हालत खराब कर दी.
DOWN GOES STYLES!
— WWE (@WWE) April 15, 2025
DOWN GOES STYLES!
DOWN GOES STYLES!#WWERaw pic.twitter.com/LP0uaSuGpN
जे उसो का सैगमेंट और फिन बेलर की जीत
जे उसो ने शानदार एंट्री की और फैंस ने उन्हें खूब चीयर किया. उन्होंने कहा कि वह अपने परिवार के लिए रेसलमेनिया 41 में गंथर को हराकर वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप जीतेंगे. शो में पेंटा और फिन बेलर के बीच मैच हुआ. DQसे बेलर को जीत मिल गई. मैच में कार्लिटो और डॉमिनिक मिस्टीरियो ने दखल दिया. इसके बाद ब्रॉन ब्रेकर ने आकर तबाही मचाई और सभी की स्पीयर से हालत खराब कर दी. अंत में ब्रेकर को पेंटा धराशाई करने में सक्षम रहे.
Jey is YEETIN' all the way to #WrestleMania! pic.twitter.com/mgp2tyCRyc
— WWE (@WWE) April 15, 2025
PENTA-MANIA!#WWERaw pic.twitter.com/p15RpLRoAn
— WWE (@WWE) April 15, 2025
मेन इवेंट में रोमन रेंस का सैगमेंट
रोमन रेंस ने पॉल हेमन के साथ एंट्री की. रेंस ने सभी से उन्हें स्वीकार करने के लिए कहा. रोमन ने हेमन के ऊपर निशाना साधा. पॉल हेमन द्वारा धोखा दिए जाने को लेकर वह नाराज थे. रोमन ने पॉल से पूछा कि वह उन्हें धोखा कैसे दे सकते हैं. पॉल ने कहा कि यह धोखेबाजी नहीं है. सैथ रॉलिंस ने एंट्री की. उन्होंने दोनों के बीच फूट डालने की कोशिश की. रॉलिंस ने पंक का भी जिक्र किया. सैथ ने सभी के ऊपर निशाना साधा. रोमन ने उनके ऊपर हमला किया और रिंग के बाहर कर दिया.
रोमन ने हेमन को भी धक्का देकर रिंग में गिरा दिया. पंक ने इसके बाद एंट्री की. उन्होंने रोमन को पंच मारे और हेमन को दिलाशा दिया. इतने में रेंस ने पंक को स्पीयर मार दिया. रॉलिंस ने पीछे से आकर रोमन के ऊपर चेयर मार दी. रॉलिंस को देखकर हेमन भी डर गए थे. इस तरह शो का अंत हो गया.
MESSAGE SENT by SETH ROLLINS!#WWERaw pic.twitter.com/aFfYb24Ddf
— WWE (@WWE) April 15, 2025
NO WAY!#WWERaw pic.twitter.com/WVDaaPZfe8
— WWE (@WWE) April 15, 2025
ये भी पढ़ें- WWE WrestleMania 41 में होने वाले सभी मैचों के विजेता की भविष्यवाणी, जानिए कौन बन सकते हैं नए चैंपियन?