WWE Raw का एपिसोड रेसलमेनिया 41 के लिहाज से बढ़िया रहा. शुरुआत ही इस हफ्ते रिया रिप्ली, इयो स्काइ और बियांका ब्लेयर ने खतरनाक अंदाज में की. अंत में सैथ रॉलिंस और सीएम पंक का आतंक देखने को मिला. इसके अलावा भी कुछ उत्साहित करने वाले काम हुए. रेसलमेनिया 41 में अब ज्यादा समय नहीं बचा है. रोमन रेंस भी अगले हफ्ते Raw में आएंगे. WWE द्वारा इसके बारे में बता दिया गया है. खैर Raw रिजल्ट्स पर एक नजर डालते हैं.
एडम पीयर्स का सैगमेंट और विमेंस इंटर कॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप मैच
एडम पीयर्स ने रिया रिप्ली, इयो स्काइ और बियांका ब्लेयर को रिंग में बुलाया. उन्होंने कहा कि तीनों के बीच रेसलमेनिया 41 में विमेंस वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए मैच होगा. रिया और बियांका ने कॉन्ट्रैक्ट साइन किया और इनके बीच बहस हुई. स्काइ ने दोनों पर हमला करके कॉन्ट्रैक्ट साइन किया. शो में लायरा वल्किरिया और बेली के बीच विमेंस इंटर कॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप मैच हुआ. दोनों ने अच्छे एक्शन से दिल जीता. अंत में लायरा ने टाइटल रिटेन किया. बेली उनके साथ मैच लड़कर खुश दिखीं और उन्हें गले लगाया.
IYO. SKY.#WWERAW
— Wrestle Ops (@WrestleOps) April 8, 2025
pic.twitter.com/NEPQW5XVTo
सिक्स-मैन टैग टीम मैच और जे उसो-गंथर का सैगमेंट
LWO का मैच एलग्रांडे अमेरिकानो और अमेरिकन मेड से हुआ. मुकाबले में सभी सुपरस्टार्स ने जबरदस्त एक्शन दिखाया. अंत में अमेरिकानो और अमेरिकन मेड ने विजय प्राप्त की. गंथर ने एंट्री की. उनके बोलने से पहले ही जे उसो भी आ गए. जे ने जिमी उसो (रोमन रेंस के चचेरे भाई) के बारे में जानकारी दी. उन्होंने कहा कि जिमी हॉस्पिटल में हैं. जे अपने भाई के प्रति भावुक दिखे. उन्होंने रेसलमेनिया 41 में गंथर को हराकर जिमी का बदला लेने की बात कही. पिछले हफ्ते जिमी का गंथर ने खूब खून बहा दिया था. जे ने इस हफ्ते गंथर को बिल्कुल भी बोलने का मौका नहीं दिया. एक अलग ही रूप उनका देखने को मिला.
Can Jey Uso win the big one at #WrestleMania?! pic.twitter.com/rR1gPjxeC4
— WWE (@WWE) April 8, 2025
वॉर रेडर्स और पेंटा की जीत
वॉर रेडर्स ने वर्ल्ड टैग टीम चैंपियनशिप न्यू डे के खिलाफ दांव पर लगाई. मैच का अंत DQ से हो गया और टाइटल रेडर्स के पास ही रहे. मैच खत्म होने के बाद न्यू डे ने रेडर्स के ऊपर चेयर से खूब हमला किया. बड़ी मुश्किल से कर्मचारियों ने आकर कोफी किंग्सटन और जेवियर वुड्स को शांत किया. शो में पेंटा और डॉमिनिक मिस्टीरियो के बीच भी मुकाबला हुआ. यह मुकाबला पेंटा ने जीता. मैच के बाद मिस्टीरियो और कार्लिटो ने पेंटा पर अटैक जारी रखा. ब्रॉन ब्रेकर ने आकर उन्हें बचाया. हालांकि, फिन बेलर ने ब्रेकर की हालत खऱाब कर दी.
Who will walk out of #WrestleMania with the #ICTitle?! pic.twitter.com/NEJesKHQ42
— WWE (@WWE) April 8, 2025
पॉल हेमन का सैगमेंट
पॉल हेमन ने रोमन रेंस और सीएम पंक के लिए वफादार रहने की बात कही. सैथ रॉलिंस रिंग में आए. उन्होंने पंक और रेंस के खिलाफ हेमन को भड़काने की पूरी कोशिश की. रॉलिंस ने दोनों का मजाक भी बनाया. सैथ ने हेमन को हल्का थप्पड़ भी मारा. हेमन ने कहा कि वह उनके ऊपर हमला ना करें. सैथ उन्हें पीटने वाले थे लेकिन पंक आ गए. दोनों के बीच खूब लड़ाई हुई. अंत में रॉलिंस ने पंक को स्टॉम्पमूव लगा दिया. रॉलिंस ने हेमन से कहा कि अब उन्हें भी एक फेवर चाहिए.
Rollins took things TOO FAR…#WWERaw pic.twitter.com/6WjjwC9v8S
— WWE (@WWE) April 8, 2025
ये भी पढ़ें- WWE WrestleMania 41 के लिए 2 बड़े मैचों की घोषणा, टाइटल मैच में हुआ भारी बदलाव, हॉल ऑफ फेमर भी मचाएंगे तबाही