---Advertisement---

WWE

WWE Royal Rumble 2025 के मैच में हुई यूट्यूबर “स्पीड” की एंट्री, भारी पड़ गई ये हरकत, हालत हुई खराब

WWE Royal Rumble 2025: रॉयल रंबल मेंस मैच 2025 में यूट्यूबर जे उसो की एंट्री से हर कोई हैरान नजर आया. जितनी तेजी से उन्होंने रिंग में एंट्री की उतनी ही तेजी से उन्हें रिंग से बाहर भी कर दिया गया. उनकी एंट्री का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. आप भी देखिए.

WWE Royal Rumble 2025
WWE Royal Rumble 2025

WWE Royal Rumble 2025: रॉयल रंबल मेंस मैच 2025 में जे उसो ने जीत हासिल कर हर किसी को चौंका दिया है. आखिर में दिग्गज जॉन सीना और जे उसो रिंग में रह गए थे. दोनों के ही बीच कांटे की लड़ाई देखने को मिली. एक वक्त पर हर किसी को लग रहा था कि जॉन सीना ये मुकाबला जीत ही लेंगे लेकिन जे उसो ने आखिरी वक्त पर बाजी मार ली. इस जीत के साथ ही जे उसो ने रेसलमेनिया 41 में भी एंट्री कर ली है. रॉयल रंबल मेंस मैच के दौरान एक ऐसे खिलाड़ी की एंट्री भी हुई जिसे देख हर कोई हैरान रह गया और किसी को भी अपनी आंखों पर यकीन नहीं हो रहा था. जी हां, इस बार के मैच में फेमस यूट्यूबर “स्पीड” भी लड़ने के लिए रिंग के अंदर पहुंचे. मैच में हुई उनकी एंट्री का वीडियों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

यूट्यूबर “स्पीड” की जमकर हुई कुटाई

रॉयल रंबल मेंस मैच 2025 के दौरान रिंग में लड़ने पहुंचे यूट्यूबर “स्पीड” ने शुरूआत तो पूरे जोश के साथ की लेकिन ज्यादा देर तक वो रिंग के अंदर टिक नहीं पाए. जोश के साथ रिंग में पहुंचे स्पीड जब बाहर आए तो उनके होश उड़े हुए थे. रिंग के अंदर रेसलर ने उनकी जमकर कुटाई कर डाली और उठाकर बाहर फेंकते हुए उन्हें एलीमिनेट कर दिया. लेकिन जिस तरह से मैच में उनकी एंट्री हुई हर कोई हैरान ही रह गया. यहां देखिए वायरल वीडियो

---Advertisement---

बुरी तरह से इंजर्ड हुए स्पीड

यूट्यूबर “स्पीड” अपनी हैरतअंगेज चैलेंजेस के लिए जाने जाते हैं. वो अक्सर अपनी वीडियोज में कुछ अनोखा करने की कोशिश करते ही रहते हैं लेकिन इस बार उनको WWE की रिंग में उतरना शायद भारी पड़ गया. एक मिनट भी रिंग में नहीं टिक पाए और बुरी तरह से इंजर्ड भी हो गए. चोटिल होने के बाद उन्होंने एक तस्वीर अपने सोशल मीडिया हैंडल से साझा की है जिसमें उनको बैसाखी के सहारे खड़े देखा जा सकता है. इसके अलावा उनकी गर्दन पर भी पट्टी बंधी हुई नजर आई. 

जे उसो ने जीत रॉयल रंबल मेंस मैच

जॉन सीना को हरा जे उसो ने शानदार तरीके से रॉयल रंबल मेंस मैच 2025 में जीत हासिल की है. इसी के साथ उन्होंने रेसलमेनिया 41 में भी अपनी जगह पक्की कर ली है. हार के बाद जॉन सीना को यकीन ही नहीं हुआ लेकिन बाद में उन्होंने जे उसो को जीत के लिए बधाई भी दी. जे उसो ने इस मैच में 20वें नंबर पर एंट्री की थी और अंत तक मुकाबले में रहते हुए जीत हासिल की. 

ये भी पढ़िए- Roman Reigns के भाई ने Royal Rumble जीतकर मचाया तहलका, John Cena को हराकर WrestleMania में की एंट्री

HISTORY

Written By

Nikhil Shukla


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

WWE

Live News

---Advertisement---


N24 Shorts Logo

SHORTS

Mumbai
क्रिकेट

WPL 2025: मुंबई ने गुजरात को हराकर ऐलिमिनेटर मुकाबला जीता

WPL 2025: महिला प्रीमियर लीग के एलिमिनेटर मुकाबले में मुंबई ने गुजरात को हराकर फाइनल में जगह बना ली है. अब दिल्ली से खिताबी भिड़ंत होगी.

View All Shorts