WWE Royal Rumble 2025: रॉयल रंबल मेंस मैच 2025 में जे उसो ने जीत हासिल कर हर किसी को चौंका दिया है. आखिर में दिग्गज जॉन सीना और जे उसो रिंग में रह गए थे. दोनों के ही बीच कांटे की लड़ाई देखने को मिली. एक वक्त पर हर किसी को लग रहा था कि जॉन सीना ये मुकाबला जीत ही लेंगे लेकिन जे उसो ने आखिरी वक्त पर बाजी मार ली. इस जीत के साथ ही जे उसो ने रेसलमेनिया 41 में भी एंट्री कर ली है. रॉयल रंबल मेंस मैच के दौरान एक ऐसे खिलाड़ी की एंट्री भी हुई जिसे देख हर कोई हैरान रह गया और किसी को भी अपनी आंखों पर यकीन नहीं हो रहा था. जी हां, इस बार के मैच में फेमस यूट्यूबर “स्पीड” भी लड़ने के लिए रिंग के अंदर पहुंचे. मैच में हुई उनकी एंट्री का वीडियों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
यूट्यूबर “स्पीड” की जमकर हुई कुटाई
रॉयल रंबल मेंस मैच 2025 के दौरान रिंग में लड़ने पहुंचे यूट्यूबर “स्पीड” ने शुरूआत तो पूरे जोश के साथ की लेकिन ज्यादा देर तक वो रिंग के अंदर टिक नहीं पाए. जोश के साथ रिंग में पहुंचे स्पीड जब बाहर आए तो उनके होश उड़े हुए थे. रिंग के अंदर रेसलर ने उनकी जमकर कुटाई कर डाली और उठाकर बाहर फेंकते हुए उन्हें एलीमिनेट कर दिया. लेकिन जिस तरह से मैच में उनकी एंट्री हुई हर कोई हैरान ही रह गया. यहां देखिए वायरल वीडियो
Speed doing Ronaldo’s ‘SIU’ celebration at the royal rumble. 😂 pic.twitter.com/UJ9MtYBdGm
— TC (@totalcristiano) February 2, 2025
no more WWE💔 pic.twitter.com/iOb9xDGKGs
---Advertisement---— Speed⭐️ (@ishowspeedsui) February 2, 2025
बुरी तरह से इंजर्ड हुए स्पीड
यूट्यूबर “स्पीड” अपनी हैरतअंगेज चैलेंजेस के लिए जाने जाते हैं. वो अक्सर अपनी वीडियोज में कुछ अनोखा करने की कोशिश करते ही रहते हैं लेकिन इस बार उनको WWE की रिंग में उतरना शायद भारी पड़ गया. एक मिनट भी रिंग में नहीं टिक पाए और बुरी तरह से इंजर्ड भी हो गए. चोटिल होने के बाद उन्होंने एक तस्वीर अपने सोशल मीडिया हैंडल से साझा की है जिसमें उनको बैसाखी के सहारे खड़े देखा जा सकता है. इसके अलावा उनकी गर्दन पर भी पट्टी बंधी हुई नजर आई.
Nobody's safe from @ishowspeedsui next time he enters the #RoyalRumble Match 👀 pic.twitter.com/jHSpeAVS8l
— WWE (@WWE) February 2, 2025
— Speed⭐️ (@ishowspeedsui) February 2, 2025
जे उसो ने जीत रॉयल रंबल मेंस मैच
जॉन सीना को हरा जे उसो ने शानदार तरीके से रॉयल रंबल मेंस मैच 2025 में जीत हासिल की है. इसी के साथ उन्होंने रेसलमेनिया 41 में भी अपनी जगह पक्की कर ली है. हार के बाद जॉन सीना को यकीन ही नहीं हुआ लेकिन बाद में उन्होंने जे उसो को जीत के लिए बधाई भी दी. जे उसो ने इस मैच में 20वें नंबर पर एंट्री की थी और अंत तक मुकाबले में रहते हुए जीत हासिल की.
YEET!!!#RoyalRumble pic.twitter.com/VIU3nG4jcz
— WWE (@WWE) February 2, 2025
ये भी पढ़िए- Roman Reigns के भाई ने Royal Rumble जीतकर मचाया तहलका, John Cena को हराकर WrestleMania में की एंट्री