WWE SmackDown Results, 14 March: Roman Reigns करेंगे वापसी, मेन इवेंट में मिले नए चैंपियंस, Jacob Fatu ने दुश्मन को रौंदा
WWE SmackDown के एपिसोड में इस हफ्ते कंपनी को दो नए चैंपियन मिले. कोडी रोड्स, जेकब फाटू, रैंडी ऑर्टन और ड्रू मैकइंटायर ने भी अपनी खूब ताकत दिखाई.
SmackDown: WWE SmackDown हमेशा की तरह इस बार भी शानदार रही. WWE द्वारा स्टोरीलाइन्स को आगे बढ़ाया गया. कंपनी के यूरोप दौरे का यह पहला लाइव शो था. क्राउड बहुत बढ़िया था और सभी ने रेसलर्स का उत्साह बढ़ाया. बार्सिलोना में हुए इस शो में रैंडी ऑर्टन को सबसे ज्यादा प्यार मिला. उनके अलावा अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन कोडी रोड्स ने भी अपना जलवा बिखेरा. एक बार WWE को नए चैंपियंस मिल गए हैं. लगातार दूसरे हफ्ते यह चीज देखने को मिली है. आइए जानते हैं SmackDown के रिजल्ट्स के बारे में.
WWE यूएस चैंपियन एलए नाइट का सैगमेंट और सिक्स मैन टैग टीम मैच
SmackDown की शुरुआत में इस बार एलए नाइट आए. उन्होंने पिछले हफ्ते चैंपियन बनने पर खुशी जाहिर की. जल्द ही जिमी उसो भी आ गए. वह ज्यादा कुछ कह पाते कि सोलो सिकोआ ने अपने साथियों के साथ एंट्री कर ली. ब्लडलाइन ने जिमी और नाइट के ऊपर हमला बोल दिया. इन्हें बचाने के लिए ब्रॉन स्ट्रोमैन आए. निक एल्डिस ने सिक्स मैन टैग टीम मैच बुक कर दिया, जिसके अंत में नाइट, स्ट्रोमैन और जिमी ने जीत दर्ज की. मुकाबला खत्म होने के बाद जेकब फाटू ने स्ट्रोमैन पर कड़ा प्रहार किया. उन्होंने पिछले हफ्ते का बदला लिया.
SOLO: "do me and all my family a FU-…Ohhh"
— Wrestlelamia.com (@wrestlelamia) March 14, 2025
SOLO NEARLY SLIPPED HARD 😅#SmackDown pic.twitter.com/NVmGUbwETU
शार्लेट फ्लेयर की जीत और कोडी रोड्स का सैगमेंट
2025 की विमेंस रॉयल रंबल मैच विजेता शार्लेट फ्लेयर ने भी मैच लड़ा। बी-फेब को उन्होंने मात दी. बहुत ही आसानी से उन्होंने मैच जीत लिया. मैच के बाद टिफनी स्ट्रेटन के साथ उनकी लड़ाई हुई. मामले को सुलझाने के लिए सिक्योरिटी को आना पड़ा. शो में कोडी रोड्स भी मिज टीवी सैगमेंट में आए. वह काफी गुस्से में थे. उन्होंने ज्यादा बात नहीं की और मिज पर हमला बोल दिया. इसके बाद कोडी ने हर बार की तरह अपने दुश्मन जॉन सीना को चेतावनी दी. अगले हफ्ते Raw में दोनों के बीच टकराव होने वाला है.
TIFF GOING JEFF HARDY STYLE OFF THE TITANTRON 🔥🔥🔥pic.twitter.com/LTG6xreJaX#SmackDown
— Wrestlelamia.com (@wrestlelamia) March 14, 2025
डेमियन प्रीस्ट और रैंडी ऑर्टन की जीत
डेमियन प्रीस्ट का मैच इस बार शिंस्के नाकामुरा के साथ हुआ. दोनों के बीच जबरदस्त टक्कर हुई लेकिन ड्रू मैकइंटायर ने प्रीस्ट पर हमला कर दिया. DQ के जरिए प्रीस्ट को जीत मिल गई. ड्रू ने प्रीस्ट के ऊपर इसके बाद घातक हमला किया. दोनों के बीच रेसलमेनिया में मैच अब पक्का लग रहा है. रैंडी ऑर्टन ने भी सिंगल मैच में कार्मेलो हेज को हराया. मैच के बाद हेज को बचाने केविन ओवेंस भी आए. उनके ऊपर भी ऑर्टन ने हमला किया। हालांकि, वह फैंस के बीच से बच निकले.
RANDY ORTON JUST RKO'D MELO AND WAS ABOUT TO PUNT HIM BUT KO SAVED HIM.
— EliteRockerz 𝕏 (@EliteClubS0B) March 14, 2025
2009 ORTON IS SOOO BACK 🔥#SmackDown
pic.twitter.com/hPqGxVg0lQ
गंथर की जीत और पॉल हेमन की एंट्री
वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन गंथर का मुकाबला स्मैकडाउन में NXT टैग टीम चैंपियन एक्सिओम से हुआ. गंथर ने आसानी से मैच जीत लिया. पॉल हेमन भी शो में आए. उन्हें देखकर दर्शक खुश हो गए. हेमन ने 2K25 गेम की बात कही. साथ ही यह भी बताया कि अगले हफ्ते रोमन रेंस आएंगे. हेमन ने बातों ही बातों में सीएम पंक और सैथ रॉलिंस पर भी तंज कसा. Raw में दोनों के ऊपर रेंस ने भयंकर अटैक किया था.
Crowd: BOOOOOOOOO!
— EliteRockerz 𝕏 (@EliteClubS0B) March 14, 2025
Paul Heyman: “Don't boo. All you have to do is buy a plane ticket on Cheapo Airlines and fly over to Bologna. It's not like Mussolini is at the border stopping you from getting in"
PAUL HEYMAN IS INSANE FOR THIS 💀#Smackdown
pic.twitter.com/G20KaFdLub
डीआईवाई और स्ट्रीट प्राफिट्स के बीच हुआ WWE टैग टीम चैंपियनशिप मैच
पिछले कुछ हफ्तों से लगातार नए चैंपियन मिल रहे हैं. SmackDown के मेन इवेंट में इस बार डीआईवाई और स्ट्रीट प्राफिट्स के बीच हुआ WWE टैग टीम चैंपियनशिप मैच हुआ. सभी पहले से उम्मीद में ही थे कि नए चैंपियंस मिलेंगे. हुआ भी कुछ ऐसा ही और स्ट्रीट प्राफिट्स को कामयाबी मिल गई. डीआईवाई का पत्ता साफ हो गया है. प्राफिट्स द्वारा लंबे समय से की जा रही मेहनत का फल उन्हें दिया गया. WrestleMania 41 से पहले यह उनके लिए बहुत ही बढ़िया बात है.
THE STREET PROFITS WINNING THE TAG TITLES AGAIN JUST FEELS RIGHT.
— EliteRockerz 𝕏 (@EliteClubS0B) March 14, 2025
LONG OVERDUE.
THEY DESERVE IT 🔥#SmackDown
pic.twitter.com/XxGBqk5j7T
ये भी पढ़िए- WWE SmackDown के आने वाले एपिसोड में 3 सरप्राइज जिन्हें देखकर फैंस के होश उड़ सकते हैं