WWE में John Cena बने चैंपियन तो खुश हुईं Becky Lynch, तस्वीर पोस्ट कर कहा द ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम
WWE Raw के एपिसोड में इस हफ्ते जॉन सीना ने इतिहास रचा. उन्होंने डॉमिनिक मिस्टीरियो को हराकर अपने करियर में पहली बार इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप हासिल की. उनकी इस जीत पर सभी खुश दिखाई दिए. मौजूदा विमेंस इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन बैकी लिंच ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी. जानिए बैकी ने क्या कहा.
John Cena: WWE में इस समय जॉन सीना का रिटायरमेंट टूर चल रहा है. इसे लेकर सभी उत्साहित हैं. सीना अपने करियर में सभी चीजें हासिल कर चुके हैं. एक ही चीज बची थी जो उन्होंने 23 साल में प्राप्त नहीं किया था और वह थी इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप. उनका अब यह सपना भी पूरा हो गया है. Raw में सीना ने डॉमिनिक मिस्टीरियो को हराकर पहली बार आईसी चैंपियनशिप पर कब्जा जमाया. सीना के इस कारनामे में सभी खुश नज़र आए. मौजूदा विमेंस इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन बैकी लिंच ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी. आइए आपको बताते हैं कि उन्होंने क्या कहा.
बैकी लिंच ने दिया बड़ा बयान
शो की शुरुआत इस हफ्ते ट्रिपल एच ने की. उन्होंने जॉन सीना का स्वागत किया. सीना ने अपनी बात रखी. इसके बाद डॉमिनिक मिस्टीरियो ने एंट्री की. सीना और मिस्टीरियो ने एक-दूसरे पर तीखे हमले किए. ट्रिपल ने कुछ देर बाद दोनों के बीच चैंपियनशिप मैच ऑफिशियल कर दिया. सीना और डॉम ने अच्छा मैच दिया. मिस्टीरियो ने चालाकी से जीतने की कोशिश भी की लेकिन सफलता नहीं मिली. अंत में सीना ने AA मूव लगाकर डॉम को पिन करते हुए मैच जीत लिया. इस तरह वह नए चैंपियन बने.
सीना ने जीत के बाद बैकस्टेज कुछ स्टार्स से मुलाकात की. सभी उन्हें लेकर काफी खुश थे. बैकी लिंच से भी वह मिले और उनकी साथ तस्वीर ली. लिंच ने सोशल मीडिया पर जॉन के साथ फोटो पोस्ट की. बैकी ने कैप्शन में लिखा,”इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप. यह ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम की बात है. हम सर्वकालिक महान रेसलर हैं. यह हम नहीं कह रहे हैं. हर कोई कहता है. स्पोर्ट्स इलेस्ट्रेटेड कहता है. ब्लीचर रिपोर्ट कहती है. ट्रिपल एच कहते हैं”.
ये भी पढ़ें:-WWE की 3 इंजर्ड विमेंस रेसलर्स जो बहुत जल्द वापसी कर फैंस को तोहफा दे सकती हैं
WWE Raw में होगा बैकी लिंच का मैच
बैकी लिंच की राइवलरी इस समय मैक्सिकन डुप्री के साथ चल रही है. दोनों के बीच कुछ मुकाबले भी हो चुके हैं. Raw के लेटेस्ट एपिसोड में जनरल मैनेजर एडम पीयर्स ने बड़ा ऐलान किया. उन्होंने कहा कि अगले हफ्ते Raw में बैकी अपनी विमेंस इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप को डुप्री के खिलाफ डिफेंड करेंगी. डुप्री के पास अब नया चैंपियन बनने का सुनहरा मौका आ गया है.
NEXT WEEK ON RAW:
— WWE (@WWE) November 11, 2025
BECKY LYNCH vs. MAXXINE DUPRI
WOMEN'S IC TITLE MATCH! 🌐 pic.twitter.com/VysWrnwCMr
ये भी पढ़ें:-3 सुपरस्टार्स जो CM Punk को हराकर WWE के अगले वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन बन सकते हैं