---Advertisement---

 
WWE

‘WWE मुझसे चलता है’- WrestleMania 41 से पहले भड़के Roman Reigns, आलोचना करने वालों को दिया मुंहतोड़ जवाब

WWE WrestleMania 41 में कुछ ही दिन बाद रोमन रेंस का बड़ा मैच होने वाला है. इससे पहले उन्होंने कुछ लोगों के बयान पर करारा प्रहार किया है.

WWE
WWE

Roman Reigns: 2020 में WWE में रोमन रेंस ने हील टर्न लिया था. इस कदम के साथ ही उनकी किस्मत चमक गई. पॉल हेमन ने भी उन्हें ज्वाइन कर लिया था. उन्होंने हेमन के साथ मिलकर ब्लडलाइन ग्रुप का निर्माण किया, जिसे बहुत सफलता मिली. ब्लडलाइन की कहानी अब किसी परिचय का मोहताज नहीं है. रेंस 1316 दिन तक चैंपियन रहे. इस दौरान उन्होंने WWE के दिग्गजों को करारी मात दी.

2023 के बाद रेंस ने लगातार टीवी पर आना बंद कर दिया. उनका शेड्यूल पार्ट टाइमर जैसा हो गया. पिछले साल भी उन्होंने काफी ब्रेक लिया था. इस साल भी अभी तक यह ही कहानी रही है. कई दिग्गज और प्रशंसकों का कहना है कि रेंस को हमेशा लाइव बने रहना चाहिए. रेंस ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट कर इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है.

---Advertisement---

WWEस्टार रोमन रेंस ने क्या कहा?

रोमन रेंस को ज्यादातर फैंस अब पार्ट टाइमर कहते हैं और यह चीज उन्हें बिल्कुल भी अच्छी नहीं लगती है. रेंस ने इस बार मुंहतोड़ जवाब देते हुए कहा, बहुत से लोग मुझे पार्ट टाइमर कहते हैं. लोगों के पास मेरे शेड्यूल के बारे में कहने के लिए बहुत कुछ है. मैं पार्ट टाइमर नहीं हूं. मैं पूर्णकालिक कैश काउ हूं. हर मोमेंट जब मैं सांस ले रहा हूं, मैं काम कर रहा हूं. अवधारणा का सबूत. यह बिजनेस मेरे ऊपर निर्भर है और WWE मुझसे चलता है”.

वैसे देखा जाए तो पिछले कुछ वर्षों में रोमन की वजह से कंपनी को बहुत फायदा मिला है. आज भी रेंस के नाम पर टिकटों की बिक्री में तगड़ा उछाल आ जाता है. रोस्टर में कई लोग हैं जो उनका रिंग में सामना करना चाहते है. हालांकि, हर किसी को यह सौभाग्य प्राप्त नहीं हो पाता है.

---Advertisement---

WWE WrestleMania 41 में किसके साथ होगा रोमन रेंस का मैच?

19 और 20 अप्रैल को WrestleMania 41 होने वाला है. रोमन रेंस का मैच कंपनी ने इस बार सैथ रॉलिंस और सीएम पंक के साथ तय किया है. तीनों की दुश्मनी को लेकर दर्शकों में काफी उत्साह है. नाईट-1 के मेन इवेंट में यह मैच होगा. सभी अपनी-अपनी जीत का दावा कर चुके हैं. पॉल हेमन ने रेंस को धोखा दे दिया है.

पंक ने बता दिया है कि रेसलमेनिया में होने वाले मैच में उनकी साइड पर हेमन खड़े रहेंगे. हेमन की वजह से चीजें काफी उलझ चुकी हैं. वह अब पंक और रोमन को धोखा देकर सैथ रॉलिंस के साथ भी जा सकते हैं. हेमन इस तरह का कमाल करते हुए दिख सकते हैं.

ये भी पढें- WWE WrestleMania 41 को लेकर सट्टाबाजार के भाव की पूरी जानकारी, जानिए Roman Reigns-John Cena की जीत होगी या हार?

HISTORY

Written By

Sanjeet Kumar


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.