WrestleMania: कुछ ही दिन बाद WWE WrestleMania 41 की जंग देखने को मिलने वाली है. WWE ने शो को ऐतिहासिक बनाने के लिए बड़े मैच तय किए हैं. रोमन रेंस और जॉन सीना जैसे लैजेंड्स पर सभी की नजरें रहेंगी. रोमन रेंस की टक्कर सीएम पंक और सैथ रॉलिंस से होगी. कोडी रोड्स अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप को जॉन सीना के खिलाफ दांव पर लगाएंगे. इनके अलावा अन्य रेसलर्स भी अपना शानदार प्रदर्शन दिखाने के लिए तैयारी कर रहे हैं.
WrestleMania 41 को लेकर अब सट्टाबाजार भी पूरी तरीके से एक्टिव हो गया है. मुकाबलों में जीत और हार का भाव तय कर दिया गया है. BetOnline ने अपनी रिपोर्ट में जीतने वाले सुपस्टार्स के बारे में जानकारी दे दी है.
WWE WrestleMania 41 मेंहोने वाले बड़े मैचों में किसकी होगी जीत?
- कोडी रोड्स और जॉन सीना के बीच अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप के लिए मैच होगा. सीना -210 और कोडी +160 में हैं. इसका मतलब है कि मैच में सीना की जीत हो सकती है. वह सभी के फेवरेट माने जा रहे हैं. सीना अपने करियर में 17वीं बार वर्ल्ड खिताब जीतने के लिए तैयार लग रहे हैं. वहीं कोडी रोड्स की लंबी बादशाहत खत्म हो सकती है.
- टिफनी स्ट्रेटन विमेंस चैंपियनशिप को शार्लेट फ्लेयर के खिलाफ दांव पर लगाएंगी. स्ट्रेटन +100और फ्लेयर -140 में हैं. शार्लेट जीत के लिए मुकाबले में फेवरेट मानी जा रही हैं. WWE द्वारा उन्हें 15वीं बार विमेंस वर्ल्ड चैंपियनशिप दिलाई जा सकती है.
- गंथर और जे उसो के बीत वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप के लिए मैच होगा. जे के पास दर्शकों का पूरा समर्थन है. जे -600 और+350 में चल रहे हैं. आप अंदाजा लगा सकते हैं जे बहुत ही शानदार अंदाज में चैंपियन बनने वाले हैं. जे अपने करियर में पहली बार वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन बनने की ओर अग्रसर हैं.
- नाईट-1 के मेन इवेंट में सैथ रॉलिंस, रोमन रेंस और सीएम पंक के बीच मैच होगा. रेंस के 67 प्रतिशत जीत के चांस नजर आ रहे हैं. वह अभी -200 में चल रहे हैं. पंक और रॉलिंस अंडरडॉग बने हुए हैं. हालांकि, मैच में अंतिम समय में कुछ भी हो सकता है. पॉल हेमन के ऊपर सभी चीजें निर्भर करेंगी.
- इयो स्काइ विमेंस वर्ल्ड चैंपियनशिप को रिया रिप्ली और बियांका ब्लेयर के खिलाफ डिफेंड करेंगी. इस मैच का नतीजा किसी के भी पक्ष में जा सकता है. हालांकि, 51 प्रतिशत जीत के चांस बियांका ब्लेयर के नजर आ रहे हैं. वह -105 में हैं. 2023 के बाद से बियांका ने वर्ल्ड चैंपियनशिप नहीं जीती है. अब वह इस स्ट्रीक को खत्म कर सकती हैं.
ब्रॉन ब्रेकर इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप पेंटा, फिन बेलर और डॉमिनिक मिस्टीरियो के खिलाफ डिफेंड करेंगे. इस मैच में डॉमिनिक जीत दर्ज करते हुए दिख रहे हैं. उनकी जीत के 63.6 प्रतिशत चांस हैं. -175 पर वह चल रहे हैं. डॉमिनिक मुकाबला जीत गए तो ब्रेकर को बड़ा झटका लगेगा.
- एलए नाइट और जैकब फाटू के बीच यूएस चैंपियनशिप के लिए मैच होगा. फाटू के 87.5 प्रतिशत जीत के चांस हैं. -700 पर वह चल रहे हैं. इससे साफ लग रहा है कि नाइट की रेसलमेनिया में बहुत बुरी हार होने वाली है.
- एजे स्टाइल्स और लोगन पॉल के बीच सिंगल्स मैच रेसलमेनिया 41 में होगा. लोगन पॉल की -250 के साथ जीत दिख रही है. उनके 71.4 प्रतिशत जीत के चांस हैं. स्टाइल्स को बड़ा झटका लग सकता है.
- ड्रू मैकइंटायर की टक्कर डेमियन प्रीस्ट के साथ होगी. मैकइंटायर की जीत के 91 प्रतिशत चांस हैं. वह -1000 में चल रहे हैं. इससे पता चल रहा है कि प्रीस्ट की बहुत ही करारी हार होने वाली है.
- जेड कार्गिल का मुकाबला नेओमी के साथ होगा. कार्गिल -700 के साथ जीत की तरफ अग्रसर हो रही है. नेओमी +400 में हैं. आंकड़ों को देखकर लग रहा है कि कार्गिल को बिल्कुल भी टक्कर नेओमी नहीं देने वाली हैं.
- रे मिस्टीरियो का मैच एल ग्रैंड अमेरिकानो के साथ है. -500 के साथ हॉल ऑफ फेमर दर्ज करते हुए दिख रहे हैं. अमेरिकानो को तगड़ी मात मिल सकती है.
ये भी पढ़ें- WrestleMania 41 से पहले Roman Reigns ने फैंस को दिया तोहफा, दुश्मनों की करेंगे हालत खराब, इस शो में दिखेगा जलवा
Photo caption-