10 WWE स्टार्स के लिए इंजरी बनी काल, किसी का टूटा कंधा तो कोई कमर की चोट से पस्त, खतरे में फ्यूचर!
WWE स्टार्स के लिए पिछले कुछ महीने खास नहीं रहे हैं. कई लोगों को इंजरी की वजह से एक्शन से बाहर होना पड़ा है. उनकी वापसी की कोई समय सीमा नहीं है.

WWE: WWE के लिए बिजनेस के लिहाज से यह साल अभी तक बढ़िया रहा है. हालांकि, कई टॉप स्टार्स इंजरी की वजह से बाहर हो चुके हैं. यह ट्रिपल एच और उनकी टीम के लिए काफी चिंता का विषय है. कई रेसलर्स ने वापसी कर ली है लेकिन कुछ को टीवी से बाहर कर दिया गया है. WWE को इनकी वजह से अपने प्लान में भी बदलाव करना पड़ा है. यहां हम उन सुपरस्टार्स के बारे में बताएंगे जो 2025 में इंजरी से जूझते हए एक्शन से बाहर हो गए हैं.
केविन ओवेंस: WrestleMania 41 में केविन ओवेंस का मुकाबला रैंडी ऑर्टन के साथ तय किया गया था. हालांकि, शो से कुछ हफ्ते पहले ओवेंस ने अपनी गर्दन की इंजरी का खुलासा किया. केविन ने कहा कि उन्हें सर्जरी की जरूरत है.
Say it ain't so…@FightOwensFight has to back out of #WrestleMania due to a neck injury.#SmackDown pic.twitter.com/Drtth3KW2B
— WWE (@WWE) April 5, 2025
ड्रू मैकइंटायर: 24 मई 2025 को हुए Saturday Night’s Main Event में ड्रू मैकइंटायर का मुकाबला डेमियन प्रीस्ट के साथ हुआ था. तब से वह भी एक्शन में नहीं आए हैं. रिपोर्ट के अनुसार ड्रू इंजरी के कारण बाहर चल रहे हैं.
एलए नाइट: एलए नाइट के ऊपर स्मैकडाउन में ब्रॉन्सन रीड और ब्रॉन ब्रेकर ने खतरनाक अटैक कर दिया था. माइकल कोल ने Raw में बताया कि उनके स्टर्नम में इंजरी आ गई है और वह अनिश्चितकाल के लिए टीवी से बाहर हो गए हैं.
लिव मॉर्गन: कुछ हफ्ते पहले कायरी सेन के खिलाफ मैच के दौरान लिव मॉर्गन की लैंडिंग गलत हो गई थी. उनके कंधे में चोट आ गई थी. वह भी टीवी से बाहर हो चुकी हैं. उनकी वापसी में चार महीने से ज्यादा का समय लग सकता है.
@BodyslamNet has learned of several plans changed due to Liv Morgan’s injury. One of the plans included further turmoil within Judgment Day leading to Liv and Dominik facing off against Roxanne and Finn pic.twitter.com/AGIx6Hfgc7
— Cory (@Cory_Hays407) June 24, 2025
डॉमिनिक मिस्टीरियो: Night of Champions में डॉमिनिक मिस्टीरियो का मैच एजे स्टाइल्स के साथ बुक किया गया था. एडम पीयर्स ने Raw में बताया कि मिस्टीरियो इंजरी के कारण मैच में हिस्सा नहीं ले पाएंगे. दोनों के बीच होने वाले मैच को रद्द कर दिया गया है.
बियांका ब्लेयर: WrestleMania 41 में हुए ट्रिपल थ्रेट मैच में बियांका ब्लेयर की ऊंगली में चोट गई थी. तब से वह भी एक्शन से बाहर चल रही हैं.
रे मिस्टीरियो: WrestleMania 41 से पहले रे मिस्टीरियो भी कमर की इंजरी के चलते बाहर हो गए थे. उनकी वापसी भी अभी निश्चित नहीं लग रही है. उन्हें लंबा वक्त लग सकता है.
Dominik Mysterio is dealing with a rib cage issue but as of now is not expected to be out for a lengthy period of time.
— Wrestle Ops (@WrestleOps) June 25, 2025
(via PWlnsider) pic.twitter.com/gGgXQtkyF4
चैड गेबल: चैड गेबल भी शोल्डर इंजरी से जूझ रहे हैं. खबर आ गई है कि अगले हफ्ते वह सर्जरी कराने वाले हैं. इसका मतलब साफ है कि वह कुछ महीनों तक एक्शन में दिखाई नहीं देंगे.
Chad Gable is scheduled to undergo shoulder surgery next week.
— Wrestle Ops (@WrestleOps) June 25, 2025
(via PWlnsider) pic.twitter.com/Tr4YqD5BH3
अपोलो क्रूज: अपोलो क्रूज ने इस साल जनवरी में SmackDown में अंतिम मैच लड़ा था. उनकी मांसपेशियों में दिक्कत आ गई थी. तब से वह भी एक्शन से बाहर चल रहे हैं.
जोई स्टार्क: कुछ हफ्ते पहले मनी इन द बैंक क्वालीफाइंग मैच के दौरान जोई स्टार्क के घुटने में इंजरी आ गई थी. तब से वह भी एक्शन से बाहर चल रही हैं. उन्हें सर्जरी की जरूरत पड़ सकती है.
Strong body. Stronger mind #WWERaw #WWERawonNetflix #WWE pic.twitter.com/bZsNvWqn3F
— Zoey Stark (@ZoeyStarkWWE) June 24, 2025
ये भी पढ़ें- WWE की दरियादिली, हॉल ऑफ फेमर के इलाज के लिए दिए 17 लाख, सोशल मीडिया पर हुई जय-जय