Australia vs Sri Lanka: ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका दौरे की शुरुआत धमाकेदार अंदाज में की है. गॉल इंटरनेशनल स्टेडियम (Galle International Stadium) में खेले गए पहले टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया ने मेजबान श्रीलंका को इनिंग और 242 रनों से बुरी तरह हरा दिया. इस जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया ने टेस्ट क्रिकेट में विदेशी मैदान पर अपनी तीसरी सबसे बड़ी जीत का रिकॉर्ड भी बनाया. इस मुकाबले में कंगारू टीम की कप्तानी स्टीव स्मिथ कर रहे थे.
श्रीलंका के खिलाफ मिली यह जीत ऑस्ट्रेलिया की टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में चौथी सबसे बड़ी जीत है. इससे पहले साल 2002 में ऑस्ट्रेलिया ने साउथ अफ्रीका को उसके घर में पारी और 360 रनों से हराया था.
Spinners secure an innings win for Australia in the first Test against Sri Lanka 👌#WTC25 | #SLvAUS 📝: https://t.co/8NKpfnNf96 pic.twitter.com/KB1z31zofV
— ICC (@ICC) February 1, 2025
पहले दिन से ऑस्ट्रेलिया मेजबान टीम पर भारी
ऑस्ट्रेलिया ने अपनी शानदार बल्लेबाजी और गेंदबाजी से श्रीलंका को पूरी तरह से मात दी. पहले दिन से ही ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने श्रीलंकाई गेंदबाजों को दबाव में डाल दिया. उस्मान ख्वाजा ने शानदार दोहरा शतक जड़ा और 232 रनों की बेहतरीन पारी खेली. इसके अलावा कप्तान स्टीव स्मिथ और जोश इंगलिस ने अपने डेब्यू टेस्ट मैच में शतक जड़ा. स्मिथ ने 141 रन बनाए, जबकि इंग्लिस ने 101 रन की पारी खेली. ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी 654/6 रन के स्कोर पर घोषित की.
ऑस्ट्रेलिया के सामने चारों खाने चित हुआ श्रीलंका
श्रीलंका की टीम ऑस्ट्रेलिया के सामने मैच के दौरान एक भी बार मजबूत चुनौती नहीं दे पाई. श्रीलंका की पहली पारी सिर्फ 165 रनों पर सिमट गई और फिर फॉलोआन खेलने के लिए मजबूर हुई. दूसरी पारी में भी श्रीलंका की हालत नहीं सुधरी और टीम केवल 247 रन ही बना सकी. ऑस्ट्रेलिया ने पारी और 242 रनों से पहला टेस्ट जीतकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है.
ये भी पढ़ें:- Champions Trophy 2025: इन 11 खिलाड़ियों के साथ खिताब जीतने उतरेगा पाकिस्तान! पेस अटैक है बेहद खतरनाक
ऑस्ट्रेलिया की टेस्ट क्रिकेट में इनिंग से सबसे बड़ी जीत
- 2002- जोहान्सबर्ग में साउथ अफ्रीका के खिलाफ इनिंग और 360 रन
- 1946- ब्रिसबेन में इंग्लैंड के खिलाफ इनिंग और 332 रन
- 1950- गकबेर्हा में साउथ अफ्रीका के खिलाफ इनिंग और 259 रन
- 2025- गॉल में श्रीलंका के खिलाफ इनिंग और 242 रन
- 1947- ब्रिस्बेन में भारत के खिलाफ इनिंग और 226 रन
ये भी पढ़ें:- ‘ये मेरा पहला प्यार है’, अंग्रेजों की धुनाई करने के बाद Hardik Pandya ने किसके लिए कही ये बात?