---Advertisement---

क्रिकेट

Champions Trophy 2025: आईसीसी के मेगा इवेंट के लिए सभी 8 टीमों का ऐलान, जानें कप्तानों के नाम

Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए सभी आठ टीमों का स्क्वॉड आ गया है. टूर्नामेंट 19 फरवरी से 9 मार्च के बीच खेला जाएगा. आइए इस आर्टिकल में सभी टीमों के स्क्वॉड और उसके कप्तानों के बारे में जानते हैं. पढ़ें पूरी खबर..

Champions Trophy All Team

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के लिए सभी आठ टीमों का ऐलान हो गया है. 19 फरवरी से 9 मार्च तक पाकिस्तान और यूएई में ये टूर्नामेंट खेला जाएगा. जिसमें कुल 15 मुकाबले खेले जाएंगे. शुक्रवार (31 जनवरी) को पाकिस्तान ने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए अपनी स्क्वॉड का ऐलान किया. इससे पहले सभी सात टीमों ने अपनी-अपनी स्क्वॉड का ऐलान कर दिया था.

आईसीसी के इस मेगा इवेंट के लिए सभी टीमों का ऐलान हो गया है. ऐसे में आइए जानते हैं कि कौन सी टीम की क्या कमजोरी है और क्या उसका मजबूत पक्ष है.

---Advertisement---

चैंपियंस ट्रॉफी में हिस्सा लेने वाली टीमें

  1. भारत- रोहित शर्मा (कप्तान)
  2. पाकिस्तान- मोहम्मद रिजवान (कप्तान)
  3. इंग्लैंड- जोस बटलर (कप्तान)
  4. ऑस्ट्रेलिया- पैट कमिंस (कप्तान)
  5. न्यूजीलैंड- मिचेल सेंटनर (कप्तान)
  6. बांग्लादेश- हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान)
  7. अफगानिस्तान- नजमुल हुसैन शान्तो (कप्तान)
  8. साउथ अफ्रीका- टेम्बा बावुमा (कप्तान)

चैंपियंस ट्रॉफी के लिए सभी टीमों का स्क्वॉड

भारत: रोहित शर्मा (कप्‍तान), विराट कोहली, शुभमन गिल (उपकप्‍तान), श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्‍मद शमी, अर्शदीप सिंह, यशस्‍वी जायसवाल, ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा.

पाकिस्तान: बाबर आजम, फखर जमान, कामरान गुलाम, सऊद शकील, तैय्यब ताहिर, फहीम अशरफ, खुशदिल शाह, सलमान अली आगा (उप-कप्तान), मोहम्मद रिजवान (कप्तान), उस्मान खान, अबरार अहमद, हारिस रऊफ, मोहम्मद हसनैन, नसीम शाह, शाहीन शाह अफरीदी.

ऑस्ट्रेलिया: पैट कमिंस (कप्तान), एलेक्स कैरी, नाथन एलिस, एरॉन हार्डी, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, जोश इंग्लिस, मार्नस लाबुशेन, मिचेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, मैट शॉर्ट, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, एडम जैम्पा.

ये भी पढ़ें:- ICC चेयरमैन जय शाह के पाकिस्तान जाने पर बोले PCB अध्यक्ष, चैंपियंस ट्रॉफी से पहले कही चौंकाने वाली बात

इंग्लैंड: जोस बटलर (कप्तान), जोफ्रा आर्चर, गस एटकिंसन, जैकब बेथेल, हैरी ब्रुक, ब्रायडन कार्से, बेन डकेट, जेमी ओवरटन, जेमी स्मिथ, लियाम लिविंगस्टन, आदिल रशीद, जो रूट, साकिब महमूद, फिल साल्ट, मार्क वुड.

साउथ अफ्रीका: टेम्बा बावुमा (कप्तान), टोनी डी जॉर्जी, मार्को यानसेन, हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, एडेन मार्करम, डेविड मिलर, वियान मुल्डर, लुंगी एंगिडी, एनरिक नॉर्खिया, कगिसो रबाडा, रियान रिकलटन, तबरेज शम्सी, ट्रिस्टन स्टब्स, रासी वान डर डुसैं.

न्यूजीलैंड: मिचेल सेंटनर (कप्तान), माइकल ब्रेसवेल, मार्क चैपमैन, डेवोन कॉनवे, लॉकी फर्ग्यूसन, मैट हेनरी, टॉम लेथम, डेरिल मिचेल, विल ओ’रुरके, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रविंद्र, बेन सियर्स, नाथन स्मिथ, केन विलियमसन, विल यंग.

बांग्लादेश: नजमुल हुसैन शान्तो (कप्तान), मुश्फिकुर रहीम (विकेटकीपर), तौहीद हृदोय, सौम्या सरकार, तंजीद हसन, महमुदुल्लाह, जेकर अली, मेहदी हसन मिराज, रिशाद हुसैन, तस्कीन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान, परवेज हुसैन, नसुम अहमद, तंजीम हसन, नाहिद राणा.

अफगानिस्तान: हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), इब्राहिम जादरान, रहमानुल्लाह गुरबाज, सेदिकुल्लाह अटल, रहमत शाह, इकराम अलीखिल, गुलबदीन नायब, अजमतुल्लाह उमरजई, मोहम्मद नबी, राशिद खान, एएम गजनफर, नूर अहमद, फजलहक फारूकी, फरीद मलिक, नवीद जादरान.

रिजर्व: दरविश रसूली, नांग्याल खरोती, बिलाल सामी.

ये भी पढ़ें:- Champions Trophy के लिए पाकिस्तान टीम का ऐलान, रिजवान को मिली कप्तानी, चैंपियन प्लेयर की वापसी

HISTORY

Written By

Vikash Jha


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

Live News

---Advertisement---


N24 Shorts Logo

SHORTS

Champions Trophy 2025 The match against Team India became a virtual knockout for Pakistan
क्रिकेट

Champions Trophy 2025: टीम इंडिया के खिलाफ मुकाबला पाकिस्तान के लिए बना वर्चुअल नॉकआउट

पाकिस्तान की टीम को अपना अगला मुकाबला 23 फरवरी को टीम इंडिया के खिलाफ खेलना है, जोकि दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मुकाबले में पाकिस्तान की टीम को टूर्नामेंट में बने रहने के लिए जीतना ही होगा. 

View All Shorts